Ad2
Banner1

पैड टूटकर बिजली के तारों पर झुल रहा है शिकायत के बाद भी नही आया बिजली विभाग बडे हादसे का कर रहे इन्तजार

अलीराजपुर सोरवा रोड़ पर पोल्ट्री फार्म के पास 2 दिन से एक पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर लटका हुआ है और हवा-आंधी आने पर कभी भी आने-जाने वाले राहगीरों पर गिर सकता है और उनके लिए जानलेवा हो सकता है। साथ ही पेड़ के बिजली के तारों पर लटके होने से आस-पास के मकानों में वोल्टेज कम-ज्यादा हो रहा है जिससे विद्युत उपकरणों को नुकसान हो रहा है और ये समस्या तो हमेशा बनी रहती है जिसकी शिकायत आस-पास के रहवासी कई बार कर चुके है किंतु बिजली विभाग के कानों में जूं तक नही रेंग रही है तथा ऐसा लगता है कि बिजली विभाग कान में तेल डालकर बत्ती गुल करके कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है।

सुचना देने के बाद भी विभाग नही जाग रहा है जिसके बाद रहवासीयो द्वारा इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी करदी गयी है जिसका शिकायत कंमाक 14810312 है।

👉पत्रकारो से की रहवासीयो ने अपील कहा हमारी समस्या से शासन प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारीयो को समाचार के माध्यम से अवगत कराऐ।

अतः पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि हमारी समस्या आपके माध्यम से पहुचाने का कष्ट करें क्योंकि बिजली विभाग, बिजली का बिल नही भरने पर कनेक्शन काटने तो तुरंत आ जाता है किंतु यहाँ इनके कारण हो रहे/होने वाले जान-माल के नुकसान से उनको कोई मतलब नही है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |