Ad 1

पैड टूटकर बिजली के तारों पर झुल रहा है शिकायत के बाद भी नही आया बिजली विभाग बडे हादसे का कर रहे इन्तजार

अलीराजपुर सोरवा रोड़ पर पोल्ट्री फार्म के पास 2 दिन से एक पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर लटका हुआ है और हवा-आंधी आने पर कभी भी आने-जाने वाले राहगीरों पर गिर सकता है और उनके लिए जानलेवा हो सकता है। साथ ही पेड़ के बिजली के तारों पर लटके होने से आस-पास के मकानों में वोल्टेज कम-ज्यादा हो रहा है जिससे विद्युत उपकरणों को नुकसान हो रहा है और ये समस्या तो हमेशा बनी रहती है जिसकी शिकायत आस-पास के रहवासी कई बार कर चुके है किंतु बिजली विभाग के कानों में जूं तक नही रेंग रही है तथा ऐसा लगता है कि बिजली विभाग कान में तेल डालकर बत्ती गुल करके कुम्भकर्ण की नींद सो रहा है।

सुचना देने के बाद भी विभाग नही जाग रहा है जिसके बाद रहवासीयो द्वारा इसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन पर भी करदी गयी है जिसका शिकायत कंमाक 14810312 है।

👉पत्रकारो से की रहवासीयो ने अपील कहा हमारी समस्या से शासन प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारीयो को समाचार के माध्यम से अवगत कराऐ।

अतः पत्रकार बंधुओ से निवेदन है कि हमारी समस्या आपके माध्यम से पहुचाने का कष्ट करें क्योंकि बिजली विभाग, बिजली का बिल नही भरने पर कनेक्शन काटने तो तुरंत आ जाता है किंतु यहाँ इनके कारण हो रहे/होने वाले जान-माल के नुकसान से उनको कोई मतलब नही है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |