आदिवासी संगठन ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौपा थाना प्रभारी को ज्ञापन
नाजीम मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकास घोषित करे
बडवनी/पलसुद:- आदिवासी संगठन ने राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ग्यापन ओर मांग रखी है की आने वाली 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश रखा जाए जिसमें शासन स्तर पर माँग की गई की विश्व के अलग अलग हिस्सों में 9 अगस्त को आदिवासी भाइ बहन विश्व आदिवासी के रुप में मनाते आ रहे है यही नहीं तकरीबन 15करोड़ आदिवासी जिसमे विद्यार्थी कर्मचारी अधिकारी मजदुर सभी वर्ग के लोग शामिल हैं आदिवासी संगठन का कहना है की 9 मार्च 2020 को इस दिन को शासकीय अवकाश घोषित किया गया था जिसमें बाद में एछिक कर दिया गया जिससे सम्पूर्ण आदिवासी समुदाय की भावना को ठेस पहुची है जबकी म.प्र. की कुल जनसंख्या 21.10प्रतिशत आदिवासी समुदाय है इतनी अधिक संख्या होने के बावजूद 9जुन जिसेमे बिरसा मुंडा के शहीद दिवस को छोड़कर किसी भी महापुरुषो ओर ओर त्योहारो पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोई शासकीय अवकाश नहीं दिया गया ओर आने वाली 9अगस्त को शासकीय अवकाश की मांग की गई है