Ad 1

चौकी बालसमुद थाना नागलवाडी पुलिस एक व्यक्ति को अवेध शराब आईसर में भरकर 670 पेटी ले जाते पकड़ा

सद्दाम हाशमी की रिपोर्ट ✍🏻

बड़वानी/बालसमद दिनांक 07/06/2023 को पुलिस चौकी बालसमुद थाना नागलवाडी पर मुखबिर सुचना प्राप्त हूई कि इन्दौर तरफ से आईसर क्रं.MP-46-H-1368 में अवैध रुप से अंग्रेजी शराब की पेटियाँ भर कर आ रही है सूचना पर पुलिस अधीक्षक, पुनित गेहलोद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त आर.डी.प्रजापति एवं एस.डी.ओ.पी सेंधवा कमलसिंह चौहान, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागलवाडी निरीक्षक सोनल सिसोदिया व्दारा टीम गठित की गई

जिसमे चौकी प्रभारी बालसमुद माधव पाटीदार, . चम्पालाल संदीप शामिल किये गये टीम द्रवारा घेराबंदी कर अवेध शऱाब ले जा रहे आईसर क्रं.MP-46-H-1368 को रोक कर नाम पता पुछते अपना नाम लोकेश पिता नानूराम मोरे जाति कोली निवासी हरिबड थाना अंजड जिला बडवानी बताया आईसर ट्रक को चेक करते उसमे 670 पेटिंयाँ अंग्रेजी बियर शराब जिसमे 8040 लीटर शराब मिली जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया l

विशेष भुमिका

चौकी प्रभारी बालसमुद माधव पाटीदार, संदीप ,प्र.आर. चंम्पालाल रोहित का सराहनीय योगदान रहा ।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |