Ad 1

ड्रग्स की लत लगाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली नशे के सौदागरों की पूरी गैंग तबाह

पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट  ✍🏻

कुख्यात लिस्टेड गुंडे बदमाश हैं आरोपी जिनके खिलाफ मारपीट, आर्म्स, आबकारी सहित विभिन्न मामलों के दर्जन भर प्रकरण दर्ज हैं

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अवैध मादक पदार्थ के बिक्री, उपभोग, परिवहन, खेती को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के निर्देशन एवम डीएसपी कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में टीम गठित की थी। टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, थाना प्रभारी अंजड बलदेव मुजल्दा को एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंजड़ के ग्राम बोरलाई में 5 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर बेचने के लिए आए हुए हैं, सूचना पर डीएसपी कुंदन मंडलोई एवं टीआई बलदेव मुजाल्दा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित की गई और टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दो तरफ से घेराबंदी की और मौके से 5 लोगों को रँगे हाथों पकड़ा। जिनसे पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वसीम, दाऊद ,रियाज, इरफान, करण, बताया तलाशी लेने पर इनके पास से करीब 15 ग्राम एमडीएमए पाउडर कीमती ₹45000, एक प्लास्टिक की चम्मच, कागज बरामद किया गया जो आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस act के तहत दंडनीय होने से अपराध क्रमांक 469/23 दर्ज कर विवेचना में लिया गया

कहां से लाते थे पाउडर और किस को बेचते थे आरोपियों से एमडीएम पाउडर लाने के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पाउडर वह बडवानी, अंजड़ शहर के युवा लोगों को बेचते थे और करीब 1 ग्राम पाउडर के 3 हजार से ₹5000 लेते थे। इनके संपर्क में कुछ लड़के हैं जिनको यह सप्लाई करते थे। इस संबंध में आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर इनसे और पूछताछ की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने टीम को रु 10000/- से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |