Ad2

ड्रग्स की लत लगाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली नशे के सौदागरों की पूरी गैंग तबाह

पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट  ✍🏻

कुख्यात लिस्टेड गुंडे बदमाश हैं आरोपी जिनके खिलाफ मारपीट, आर्म्स, आबकारी सहित विभिन्न मामलों के दर्जन भर प्रकरण दर्ज हैं

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अवैध मादक पदार्थ के बिक्री, उपभोग, परिवहन, खेती को जड़ से नष्ट करने के लिए बड़वानी जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के निर्देशन एवम डीएसपी कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में टीम गठित की थी। टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, थाना प्रभारी अंजड बलदेव मुजल्दा को एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि थाना अंजड़ के ग्राम बोरलाई में 5 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ एमडीएमए पाउडर बेचने के लिए आए हुए हैं, सूचना पर डीएसपी कुंदन मंडलोई एवं टीआई बलदेव मुजाल्दा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीम गठित की गई और टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दो तरफ से घेराबंदी की और मौके से 5 लोगों को रँगे हाथों पकड़ा। जिनसे पूछताछ में उन्होंने अपना नाम वसीम, दाऊद ,रियाज, इरफान, करण, बताया तलाशी लेने पर इनके पास से करीब 15 ग्राम एमडीएमए पाउडर कीमती ₹45000, एक प्लास्टिक की चम्मच, कागज बरामद किया गया जो आरोपी का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस act के तहत दंडनीय होने से अपराध क्रमांक 469/23 दर्ज कर विवेचना में लिया गया

कहां से लाते थे पाउडर और किस को बेचते थे आरोपियों से एमडीएम पाउडर लाने के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पाउडर वह बडवानी, अंजड़ शहर के युवा लोगों को बेचते थे और करीब 1 ग्राम पाउडर के 3 हजार से ₹5000 लेते थे। इनके संपर्क में कुछ लड़के हैं जिनको यह सप्लाई करते थे। इस संबंध में आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर इनसे और पूछताछ की जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने टीम को रु 10000/- से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |