जर्जर स्कूल आंगनबाड़ी भवन बने बच्चों के लिए खतरा, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबुर
जर्जर स्कूल आंगनबाड़ी भवन बने बच्चों के लिए खतरा, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबुर
शिक्षा में सबसे निचले पायदान पर है अलीराजपुर जिला कारण शिक्षा में सुधार लाने के लिए पहले व्यवस्था करनी होगी मगर यहां तो भवन खंडर में तब्दील
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर- जिलेभर में बारिश का दौर शुरू है। देखने मे आया है कि अधिकांश शासकीय भवन जर्जर हो चुके हैं जो गिरने की कगार पर है जिनमें कहीं स्कूल भवन तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्र तो कहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है जो कहीं बरसों से जर्जर पड़े हैं जिनमें स्कूल आंगनबाड़ी संचालित हो रही है जिसमें जान को जोखिम में डालकर बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व में भी जिले में बारिश के दौरान शासकीय भवनों के ढह जाने से कई हादसे हो चुके है । जैसा कि देखा जा रहा है जिले भर में बारिश का दौर जारी है जिला प्रशासन को चाहिए कि तत्काल सभी ऐसे भवन जो जर्जर है उन्हें चिन्हित कर उनको जमीन दोज किया जाए।
जिला शिक्षा में सबसे निचले पायदान पर
एक तो पहले ही प्रदेश में अलीराजपुर जिला शिक्षा में सबसे निचले पायदान पर है और ऐसे में जर्जर भवनों का सहारा इस कहावत को (एक तो कोड ऊपर से खुजरी) को दर्शाता है। अगर शिक्षा के मंदिर ही जर्जर होंगे तो बच्चे जान जोखिम में डालकर शिक्षा कैसे हासिल करेंगे। अगर जिले के इस तरह से शिक्षा के मंदिर जो खंडरों में तब्दील हो वहां शिक्षा का स्तर केसे उंचा होगा।