Ad2
Banner1

जर्जर स्कूल आंगनबाड़ी भवन बने बच्चों के लिए खतरा, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबुर

जर्जर स्कूल आंगनबाड़ी भवन बने बच्चों के लिए खतरा, जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबुर

शिक्षा में सबसे निचले पायदान पर है अलीराजपुर जिला कारण शिक्षा में सुधार लाने के लिए पहले व्यवस्था करनी होगी मगर यहां तो भवन खंडर में तब्दील 

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर- जिलेभर में बारिश का दौर शुरू है। देखने मे आया है कि अधिकांश शासकीय भवन जर्जर हो चुके हैं जो गिरने की कगार पर है जिनमें कहीं स्कूल भवन तो कहीं आंगनबाड़ी केंद्र तो कहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है जो कहीं बरसों से जर्जर पड़े हैं जिनमें स्कूल आंगनबाड़ी संचालित हो रही है जिसमें जान को जोखिम में डालकर बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। पूर्व में भी जिले में बारिश के दौरान शासकीय भवनों के ढह जाने से कई हादसे हो चुके है । जैसा कि देखा जा रहा है जिले भर में बारिश का दौर जारी है जिला प्रशासन को चाहिए कि तत्काल सभी ऐसे भवन जो जर्जर है उन्हें चिन्हित कर उनको जमीन दोज किया जाए।

जिला शिक्षा में सबसे निचले पायदान पर

एक तो पहले ही प्रदेश में अलीराजपुर जिला शिक्षा में सबसे निचले पायदान पर है और ऐसे में जर्जर भवनों का सहारा इस कहावत को (एक तो कोड ऊपर से खुजरी) को दर्शाता है। अगर शिक्षा के मंदिर ही जर्जर होंगे तो बच्चे जान जोखिम में डालकर शिक्षा कैसे हासिल करेंगे। अगर जिले के इस तरह से शिक्षा के मंदिर जो खंडरों में तब्दील हो वहां शिक्षा का स्तर केसे उंचा होगा।

 

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |