चौथे दिन भी जारी रही हड़ताल शिवराज मामा आपने जन प्रतिनिधियों व सरपंचो की सेलरी बड़ाई तो हमारा क्या कसूर
गुब्बारे पर स्लोगन नारे लिखकर सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचाने का किया प्रयास
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर नर्सिंग ऑफिसर ऍशोसिएशन द्वारा 10 सुत्रीय मांगो को लेकर चौथे दिन भी हड़ताल जारी मध्य प्रदेश सरकार से पुछते है की आपने अपने जन प्रतिनिधियों व सरपंच उप सरपंचो के वेतन तीन गुना तक बड़ा दिए हैं तो हमारा क्या कसूर हमें क्यों वंचित रखा जा रहा है आपने चुनावी साल में संविदा कर्मियों को भी उपहार दिए हमे भी दिजिए।
नये नये तरीको से अपनी मांगों को दर्शाया
अलीराजपुर नर्सिंग ओफिसर द्वारा अनुठा प्रदर्शन कर गुब्बारे पर स्लोगन नारे लिखकर मध्यप्रदेश शासन को अपनी परेशानी से अवगत कराने का प्रयास किया वही 10 सुत्रीय मांगोको लेकर हड़ताल बरकरार रखी।
दो
मरीज कर रहे हैं गुजरात की और रुख
जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में फर्क पड़ा है यदि इसी तरहां लगातार यह हड़ताल जारी रही तो स्वास्थ्य सेवाऐ प्रभावित हो सकती है जिसका असर देखने को मिल रहा है क्योंकि मरीज अब इलाज के लिए गुजरात का रुख कर रहे है वैसे भी जिला स्वास्थ्य व शिक्षा से पिछड़ा हुआ है पश्चात इस हड़ताल के जो सुविधाएं जिले वासियों को मिलती है उससे भी वंचित हो रहे हैं तीसरे दिन की हड़ताल से ही जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा गयी है जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दें अन्यथा स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ सकती है जिसका जिम्मेदार शासन रहेगा।
अब तुम्हारे हवाले मरीज साथियों
नर्सिंग कोलेज की छात्रा व सी एच सी, सहित एन एम व सविधा कर्मचारियों के भरोसे स्वास्थ्य सेवाएं संत प्रतिशत नहीं हो रही सुविधा फिलहाल स्वास्थ्य विभाग नर्सिंग कालेज की स्टूडेंट जो ट्रेनिंग कर रही है जिनके सहारे कुछ हद तक स्वास्थ्य सेवाएं संभल रहे हैं मगर यह कबतक चलेगा।
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी नर्सिंग एशोसेशन अलीराजपुर द्वारा दी गयी।