Ad2
Banner1

कस्बे में पानी के लिए अनोखा प्रदर्शन, कांग्रेसी सहित आम लोगों नगर पालिका कार्यालय के बाहर फोड़े मटके

पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻

बड़वानी कस्बे में सोमवार दोपहर को नगर पालिका कार्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजन मंडलोई व कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित बड़वानी नगर पालिका के वार्डो के क्षेत्रवासियों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर नगर पालिका कार्यालय के आगे डेरा डाल दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया महिलाओं ने मटके फोड़े l

बड़वानी कस्बे में नगर पालिका कार्यालय के सामने अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला बड़वानी नगर पालिका के वार्ड के क्षेत्रवासियों सहित कांग्रेस ने पानी की किल्लत से परेशान होकर कार्यालय के आगे डेरा डाल दिया उनकी मांग है, कि कस्बे में पिछले लंबे समय से पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है. विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो महिलाओं ने कार्यालय के सामने खाली मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया l

कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजन मंडलोई का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से पानी की कमी चल रही है. मुझे क्षेत्रवासियों के कई बार कॉल आते हैं, उनकी शिकायतों को नुमाइदों तक पहुंचाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई लोग दैनिक दिनचर्या की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पानी को तरस रहे हैं l लगभग एक महीना होने आ गया पानी की बड़वानी शहर विकट परिस्थिति हो गई है गर्मी के दिनों में पानी लोगों को नहीं मिल रहा जनता बेहाल हो गई है सब काम धंधा छोड़ कर पाने के लिए जनता इधर से उधर दौड़ रही है बड़वानी के अंदर दो फिल्टर पंप है पर्याप्त पानी की व्यवस्था है उसके बावजूद भी शहर में पानी नहीं मिल रहा है नगर पालिका अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के लोग बड़वानी स्थापना दिवस एक रोज की जगह पांच रोज का कर रहे हैं और बड़े-बड़े प्रोग्राम आयोजित कर रहे हैं पूरा समय को ग्रामों में दे रहे हैं और पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है अभी आप देखो बड़वानी शहर की महिलाएं नगर पालिका में आई है पानी की समस्याओं को लेकर मगर नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद में हो रहे कार्यक्रम में उपस्थित है मगर महिलाओं से मिलने यहां नहीं आए इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं यह तो सिर्फ पैसा कमाने आए हैं जनता की जो मूलभूत सुविधा है इस और यह कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे पहले भी बड़वानी के अंदर स्टेट लाइट की भारी समस्या हो गई थी लोगों के यहां स्टेट लाइट लग नहीं रही थी सफाई व्यवस्था चरमरा गई नगर पालिका बिना पैसे के काम मूलभूत सुविधा है सड़क बिजली पानी व ही नहीं दे पा रही है तो शहर में विकास कार्य क्या करवा पाएगी वही नगर पालिका सीएमओ हमसे मिले हैं उन्होंने हमें गोलमोल जवाब दिया है और कहा है कि 5 दिन के अंदर समस्या का समाधान कर देंगे मगर हमें नहीं लगता है कि 5 दिन में समस्या हल कर पाएंगे यदि 5 दिन में समस्या हल नहीं होती है तो कस्बे के हर वार्ड से बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होंगे और नगर पालिका में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे l

एक सप्ताह में जलापूर्ति होने का दिया आश्वासन

नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने बताया कि विगत कुछ दिनों से इंटेकवेल पर पानी की कमी हो जाने से पानी हमें सही क्षमता में नहीं मिल पा रहा है, इसके लिए हम नए मोटर पंपों पर काम कर रहे हैं, एक सप्ताह के अंदर हमारा नया मोटर पंप आ जाएगा और जो नए फिल्टर का पंप बंद पड़ा है, उसे भी हमने ठीक करवा लिया है l आज शाम तक चालू हो जाएगा तो निश्चित रूप से पानी सप्लाई में सुधार होगा नगर पालिका के पास 14 टैंकर है वार्डो की मांग पर लगातार वार्डो में टैंकरों के माध्यम से पानी भिजवाया जा रहा है

वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण बीसलपुर जल आपूर्ति प्रणाली में रुकावट आ गई थी. पंपिंग स्टेशन के ब्रेक डाउन होने के कारण पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. एक सप्ताह में पानी की दिक्कत से गुजर से वार्ड वासियों की समस्या का निराकरण करने की कोशिश करेंगे. अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह में पानी की व्यवस्था सुचारू करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. पार्षद नरेंद्र तुनवाल का कहना है कि यदि हमारी मांगों को एक सप्ताह में पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे.

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

मोदी बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष, इष्ट मित्र व समाजजन ने दी बधाई।     |     मुस्लिम समाज द्वारा नर्सिंम्हानंद के खिलाफ सौपा ज्ञापन, पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एफ आईं आर की मांग     |         |     एम.एस.पाकीज़ा को सदस्यता अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किए जाने पर ज़िला कार्यालय पर स्वागत किया     |     कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     अलीराजपुर में संचालित समस्त प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों की बैठक पुलिस कंट्रोल रुम अलीराजपुर के सभाकक्ष में हुई     |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर हमारा गांव शहर रहे।     |     एन.एस.एस.विद्यार्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करता है     |     विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।     |     सूफियाना-निस्बती कलामो से सजेगी सैयद मीर ऐवज अली सरकार की महफिल     |