नानपुर गोपाल गौशाला के गौ भक्तों ने किया पुष्पमालाओं से जनसेवक सुरपाल अजनार का सम्मान, संतो ने दिया विजय भव: का आशीर्वाद
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱 7869717495
जोबट:– जोबट के अजनार परिवार के स्व सुमेर सिंह दादा के सुपुत्र सुरपाल अजनार राजनीति पथ पर जिला महासचिव के पद पर काबिज है, और विधानसभा जोबट क्षेत्र की जनता उन्हें जनसेवक के रूप से जानती है। कोई भी सामाजिक, धार्मिक व खेल कूद जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में निश्वार्थ भाव से लंबे समय से अपनी भूमिका निभाते आ रहे है।
, वहीं कल रात्रि में नानपुर में स्थित गोपाल गौशाला में आयोजित भजन संध्या में सम्मिलित होने पहुंचे थे, जहां गौ भक्तों ने जनसेवक सुरपाल अजनार के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए,उनका पुष्पमालाओं से स्वागत कर सम्मान किया इसी के साथ श्री अजनार ने गौ माता की प्रशादी बनाकर उनकी सेवा की और भजन कीर्तन करते हुऐ, गौ सेवा का लाभ लिया !
संतो ने दिया विजय भव: का आशीर्वाद
गोपाल गौशाला में आयोजित भजन संध्या में सम्मिलित होकर जनसेवक सुरपाल अजनार ने अपनी सेवा अपितु जनसेवा अपने पिता सुमेरसिंह अजनार के द्वारा दिए गए संस्कारों को बताया वहीं मंच से गौ भक्तों ने अनेक अच्छे कामों व सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और संतों ने उन्हें आशीर्वाद के रूप में सभी कामों में विजय भव : का आशीर्वाद प्रदान किया।