Ad2
Banner1

तीन घंटे के भीतर हत्‍या का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपसी विवाद पर से आरोपी ने हत्‍या की घटना कारित की थी

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

📱 7869717495

अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के द्वारा बताया गया कि थाना अलीराजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 03 जून 2023 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की सोरवा नाके पर किसी व्‍यक्ति की लॉश पडी हुई है। सूचना पर अअपु अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले मय बल के घटनास्‍थल सोरवा नाके पर तत्‍काल पहुंचे तथा वहां देखा कि वहां लॉश पडी हुई है। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल कार्यवाही करते हुये घटनास्‍थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उक्‍त लॉश मृतक बुधिया पिता रबिया भील, निवासी सोरवा नाका बयडी फलिया की है, जो कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा चोंट पहुंचाकर हत्‍या करना पृथमदृष्‍टया परिलक्षित हो रहा था। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल इस संबंध में सूक्ष्‍मता से मौके पर कार्यवाही जारी रखते हुये टीम को अज्ञात आरोपी को ज्ञात करनें हेतु लगाये रखा, जिसके परिणामस्‍वरूप घटना होनें के 03 घण्‍टें के भीतर ज्ञात हुआ कि आरोपी सोरवा नाका बयडी फलिया का है, जिससें पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी एवं मृतक भंगार उठानें का काम कर रहे थे, तभी मृतक ने आरोपी को भंगार उठा लिया, इसी बात पर से आरोपी ने मृतक को ईंट से चोंट पहुंचाकर हत्‍या कर घटनास्‍थल से अपनें घर बयडी फलिया भाग गया था। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अज्ञात हत्‍या की घटना का 03 घण्‍टें के भीतर खुलासा करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है।

अज्ञात हत्‍या के आरोपी को 03 घण्‍टें के भीतर गिरफतार करनें में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍य उनि ईलापसिंह, प्रआर सुनिल, आर गंगाराम एवं आर नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |