Ad 1

तीन घंटे के भीतर हत्‍या का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपसी विवाद पर से आरोपी ने हत्‍या की घटना कारित की थी

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

📱 7869717495

अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर के द्वारा बताया गया कि थाना अलीराजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 03 जून 2023 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की सोरवा नाके पर किसी व्‍यक्ति की लॉश पडी हुई है। सूचना पर अअपु अलीराजपुर सुश्री श्रृद्धा सोनकर व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले मय बल के घटनास्‍थल सोरवा नाके पर तत्‍काल पहुंचे तथा वहां देखा कि वहां लॉश पडी हुई है। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल कार्यवाही करते हुये घटनास्‍थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उक्‍त लॉश मृतक बुधिया पिता रबिया भील, निवासी सोरवा नाका बयडी फलिया की है, जो कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा चोंट पहुंचाकर हत्‍या करना पृथमदृष्‍टया परिलक्षित हो रहा था। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल इस संबंध में सूक्ष्‍मता से मौके पर कार्यवाही जारी रखते हुये टीम को अज्ञात आरोपी को ज्ञात करनें हेतु लगाये रखा, जिसके परिणामस्‍वरूप घटना होनें के 03 घण्‍टें के भीतर ज्ञात हुआ कि आरोपी सोरवा नाका बयडी फलिया का है, जिससें पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी एवं मृतक भंगार उठानें का काम कर रहे थे, तभी मृतक ने आरोपी को भंगार उठा लिया, इसी बात पर से आरोपी ने मृतक को ईंट से चोंट पहुंचाकर हत्‍या कर घटनास्‍थल से अपनें घर बयडी फलिया भाग गया था। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अज्ञात हत्‍या की घटना का 03 घण्‍टें के भीतर खुलासा करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है।

अज्ञात हत्‍या के आरोपी को 03 घण्‍टें के भीतर गिरफतार करनें में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍य उनि ईलापसिंह, प्रआर सुनिल, आर गंगाराम एवं आर नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

रिंकेश तंवर एवं गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधी नियुक्त     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |     कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।     |