नहीं छोड़ा मानव सेवा का भाव, नर्सिंग ओफिसर ने हड़ताल पर होने के बाद भी मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा, केसे की मानव सेवा देखें एक क्लिक में
जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर नर्सिंग ऑफिसर ऍशोसिएशन द्वारा पूर्व कई वर्षो से ज्ञापन देकर निराकण करने कि माँग कि जा रही कई वर्षों से लंबित का निरारण किया गया है इसी कड़ी में अलीराजपुर नर्सिंग ओफिसर साधना इसके द्वारा अतिआवश्यक होने पर जिला चिकित्सालय में ब्ल्ड डोनेट कर ये बता दिया कि नर्सिंग ओफिसर द्वारा मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा वहीं जरुरत पड़ने पर नर्सिंग ओफिसर द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जो सराहनीय है नर्सिंग ओफिसर ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग का काम ही मानव सेवा है
हमारे द्वारा मरीजों की देखरेख कर उनको स्वास्थ्य ठीक होने तक उन की केअर की जाती है कहीं मरीजों जिनके साथ अटेंडर नहीं होते हैं या किसी काम से होस्पिटल से बाहर जाते हैं ऐसे में उनकी देखरेख उठाना बिठाना हर चीज का ख्याल रखा जाता है हम हड़ताल पर होने का कारण हमारी मांगे हैं इस मंहगाई के जमाने में परिवार की पुरती करना संभव नहीं है इसी लिए समस्त प्रदेश की नर्सिंग ओफिसर ने चरणबद्ध हड़ताल की है जो जारी रहेगी।