Ad 1

नहीं छोड़ा मानव सेवा का भाव, नर्सिंग ओफिसर ने हड़ताल पर होने के बाद भी मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा, केसे की मानव सेवा देखें एक क्लिक में

जुबेर निजामी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर नर्सिंग ऑफिसर ऍशोसिएशन द्वारा पूर्व कई वर्षो से ज्ञापन देकर निराकण करने कि माँग कि जा रही कई वर्षों से लंबित का निरारण किया गया है इसी कड़ी में अलीराजपुर नर्सिंग ओफिसर साधना इसके द्वारा अतिआवश्यक होने पर जिला चिकित्सालय में ब्ल्ड डोनेट कर ये बता दिया कि नर्सिंग ओफिसर द्वारा मानव सेवा का भाव नहीं छोड़ा वहीं जरुरत पड़ने पर नर्सिंग ओफिसर द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जो सराहनीय है नर्सिंग ओफिसर ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग का काम ही मानव सेवा है

हमारे द्वारा मरीजों की देखरेख कर उनको स्वास्थ्य ठीक होने तक उन की केअर की जाती है कहीं मरीजों जिनके साथ अटेंडर नहीं होते हैं या किसी काम से होस्पिटल से बाहर जाते हैं ऐसे में उनकी देखरेख उठाना बिठाना हर चीज का ख्याल रखा जाता है हम हड़ताल पर होने का कारण हमारी मांगे हैं इस मंहगाई के जमाने में परिवार की पुरती करना संभव नहीं है इसी लिए समस्त प्रदेश की नर्सिंग ओफिसर ने चरणबद्ध हड़ताल की है जो जारी रहेगी।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |