भारी बारिश के बीच संयुक्त मोर्चा ने निकाली वाहन रैली विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन
जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर- मध्य प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा भोपाल के आगमन पर आज जिले के 17 विभागों /योजनाओं के 500 से अधिक कर्मचारियों ने भारी बारिश के बीच एकत्रित होकर वाहन रैली निकाली रैली नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई विधायक मुकेश पटेल के निवास पर पहुंची जहां पर संयुक्त मोर्चा द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सोते हुए सरकार से शीघ्र मांगे पूरी करने का अनुरोध किया जिस पर विधायक पटेल ने अपना समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भिजवाया।
इसके बाद मोर्चा का दल नारेबाजी करते हुए जिला पंचायत पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान को अवगत करवाया की दिनांक 19 जुलाई से मोर्चे द्वारा सामूहिक अवकाश धरना प्रदर्शन भजन आदि के माध्यम से अपनी मांगों को शासन के सामने कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से रखा जा रहा है परंतु शासन द्वारा हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है जबकि उसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा 5 जून 2018 की नीति को लागू करने एवं अन्य अन आर्थिक मांगे रखी गई है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं संविदा को कलंक मान चुके हैं इसके बाद भी आज तक कर्मचारी शोषित हो रहे हैं लगातार लक्ष्यो को पूरा करने का दबाव कर्मचारियों में रोष पैदा कर रहा है । मानसिक दबाव के चलते कई प्रकार की बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिलने से परिवार के भरण पोषण की जवाबदारी एवं प्रतिवर्ष संविदा अवधि निरंतर नहीं होने का डर बना रहता है। पिछले संयुक्त मोर्चे की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासन स्तर पर हर संभव प्रयास कर मोर्चा की मांगों को पूरा करवाने हेतु आश्वस्त किया । संयुक्त मोर्चा की हड़ताल के कारण ग्रामीण विकास के कार्यालय खाली पड़े हुए हैं और विकास के कार्य थम चुके हैं ।
जिससे ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संयुक्त मोर्चा की ओर से नान सिंह चौहान नाहर सिंह चौहान, विनय जायसवाल, विजय सोनी , प्रशांत मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती संयुक्त मोर्चा अपनी हड़ताल जारी रखेगा । मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आज सांसदों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर उनसे समर्थन लिए जाने का आह्वान किया गया था इसी कड़ी में आज यह आयोजन किया गया। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।