कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने हरी झड़ी दिखाकर बालश्रम और बाल विवाह रोकने संबंधित जागरूकता रथ को किया रवाना
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर:- सेंव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा अलीराजपुर जिले मे ग्राम-ग्राम द्वार-द्वार तक बालश्रम और बाल विवाह रोकने और उसके प्रति जनजागरूकता के वातारण निर्माण हेतु कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता द्वारा जन-जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही अपेक्षा की गई कि इस रथ के माध्यम से निश्चित तौर पर समुदाय मे बालश्रम और बाल विवाह के संबंध मे जागरूकता के वातावरण का निर्माण होगा। सेंव द चिल्ड्रन संस्था के परियोजना समन्वयक श्री मनीष कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी को इस रथ को संचालित करने के उददेश्य के बारे मे बताते हुये कहा कि इस रथ के माध्यम से अलीराजपुर जिले के शहरी व ग्रामीण समुदाय मे बच्चो को बालश्रम और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओ से बचाने के संबंध मे जागरूकता के वातावरण का निर्माण किया। साथ ही वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता और अभिभावको को खोया है वे किस प्रकार से मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का लाभ ले सकते है। इस बारे मे पेम्पलेट्स वितरण कर उन्हे जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस श्रीमती शिवकली वरवड़े, श्रम निरक्षक श्री रघुनाथ जमरा, यूनिसेफ ममता से सौरभ पोरवाल, सेव द चिल्ड्रन संस्था से परियोजना समन्वयक श्री मनीष गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता उमर फारूक शेख, जनसाहस संस्था से मोहम्मद तफज्जुल, अल्ताफ हुसैन, चाइल्ड लाइन से महेंद्र सस्तिया सहित अन्य उपस्थित थे।