तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा तीसरी लहर से सुरक्षा हेतु बच्चो एवं माताओं को जागरूकता हेतुअभियान रायसेन क्षेत्र में चलाया जा रहा है
इमरान खत्री की रिपोर्ट ✍🏻
तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा रायसेन क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड तरफ बस्तियों के बच्चों एवं उनकी माताओं को कोरोना से जुड़े जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही बस्तियों के बच्चों एवं माताओं को मास्क, सेनेटाइजर वितरण किया जा रहा है, संस्थान का उद्देश्य यहीं की कोरोना काल की वजह से कई अपने लोगो की जान गई है
इसका एक कारण जागरूकता न हो पाना, सही तरीको से नियमो का पालन न कर पाना इत्यादि इसी को मद्देनजर रखते हुए संस्थान की टीम ( युवा लडकिया) द्वारा बस्तियों झुग्गी कॉलोनियों में जागरूकता अभियान कर रहे है, आने वाले समय में थर्ड स्टेज जो सीधा बच्चो पे असर पड़ेगा उनकी सुरक्षा हेतु बच्चो माताओं को समझाना सिखाना जरूरी है, बच्चो को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए।
इस अभियान में हमारी संस्थान को शासन प्रशासन या सरकारी मदद के बिना ही यह कार्य हमारी संस्थान के टीम मिलकर लोगो की मदद की जा रही है ., संस्थान द्वारा 18 उर्म से कम बच्चो को उनकी माताओं को मास्क सेनेटाइजर देकर किस तरह हाथों को 20 सेकेंड तक सही तरीके से साफ किया जाय, मास्क का हमेशा इस्तेमाल, सेनेटाइजर का किस तरह इस्तेमाल करना सिखाया समझाया जा रहा है ताकि कोरोना से बच्चो की सुरक्षा हो सके, इसी दौरान हम लोगो को पता चला की बस्तियों के लोग कोरोना काल की वजह से सेनेटाइजर खरीदने में सक्षम नही है मास्क खरीदने में सक्षम नहीं है संस्थान द्वारा मिलने पर उन्होंने हमे शुक्रिया कहा साथ ही सरकार से मदद के लिए गुहार भी किया।
इस कार्यक्रम को कु. तृप्ति साहू(अध्यक्ष), कु. शैलजा सविता, कु. शिवानी रजक द्वारा सफल बनाया गया।