थाना आम्बुआ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देकालकुआं में जन जागरण अभियान कार्यक्रम सम्पन्न
साजिद शैख़ की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर/आम्बुआ:- दिनांक 31/07/2021 शनिवार को थाना आम्बुआ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देकालकुआं में जन जागरण अभियान कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में नाबालिग बालिकाओं के साथ बलात्कार की घटना को लेकर एवं महिलाओं के साथ मारपीट एवं दुराचार के संबंध में सभी ग्राम वासियों को समझाइश दी एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया एवं साइबर फ्रॉड के बारे में भी अवगत कराया गया! जन जागरण अभियान कार्यक्रम पुलिस थाना आम्बुआ द्वारा संचालित किया गया।
थाना प्रभारी आंबुआ उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह सोजतिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में जोबट एसडीओपी महोदय श्री दिलीप बिलवाल साहब द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 व्यक्ति से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में गांव के सरपंच विक्रम सिंह रावत, सचिव राजू सिंह रावत एवं गांव के अन्य वरिष्ठ नागरिक गण महिलाएं एवं बच्चे शामिल हो गए थे!
थाना आम्बुआ से सउनि शांतिलाल उपाध्याय, प्रधान आरक्षक 46 अजय भिड़े, आरक्षक 305,भवानी आरक्षक प्रेम पंचोली एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।