Ad2

जोबट में सब्जी बेचने वाली ग्रामीण महिला की सब्जी फेंकने और दुर्व्यवहार का मुददा विधानसभा सचिवालय में उठा

Irshad mansuri new
ब्यूरो रिपोर्ट इरशाद मंसुरी ✍🏻

आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने विधानसभा सचिवालय की महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक में कड़ी आपत्ति दर्ज करवाकर महिला को न्याय दिलाने की मांग रखी

आलीराजपुर गत दिनों जोबट नगर में एक सब्जी बेचने वाली ग्रामीण आदिवासी महिला के साथ नगर परिषद जोबट के कर्मचारियों द्वारा सब्जी उठाकर फेंकने का मामला विधानसभा में भी पहुंच गया है। दरअसल महिला के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने विधानसभा सचिवालय की महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक में उठाया और कडी आपत्ति दर्ज करवाई और दोषी लोगों पर कडी कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाने की मांग की।

आदिवासी और वंचित तबके की महिला के साथ बुरा सलूक बर्दाश्त नहीं

विधानसभा सचिवालय भोपाल में 31 जुलाई को महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा आयोजित की गई। विधायक मुकेश पटेल इस समिति में सदस्य मनोनीत है। जिसमें विधायक मुकेश पटेल द्वारा विगत दिनों एक आदिवासी महिला की सब्जी नगर परिषद जोबट के कर्मचारियों द्वारा कचरे की गाड़ी में फेंकने का मामला आया था उसे विधानसभा में महिला और बाल कल्याण समिति के संज्ञान में लाकर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर महिला को न्याय दिलाने के लिए प्रस्ताव रखा। साथ ही ऐसे अन्य कई घटनाएं जो जिले में होती रही है उस संबंध में भी अपनी बात रखी गई। इस समिति बैठक में विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, चंद्रभागा किराड़े, मालिनी गौड़, विधानसभा सचिव, उपसचिव आदि उपस्थित थे।

विधायक पटेल ने मुद्दा उठाने के बाद प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आदिवासी और वंचित तबके की महिला के साथ इस तरह का बुरा सलूक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हर व्यक्ति को स्वतंत्रता के साथ जीवन जीने और जीविका उपार्जन के लिए व्यवसाय करने का अधिकार है। परंतु अर्द्धशासकीय नगर परिषद जोबट के कर्मचारियों द्वारा महिला सब्जी विक्रेता के साथ किया गया बूरा और क्रुर व्यवहार निंदनीय है। उन्होने कहा कि सभी का अपना सम्मान है और किसी भी व्यक्ति को दूसरे के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य नहीं करना चाहिए। उन्होनें इस मामले में कडी कार्रवाई की मांग कर महिला को न्याय देने की मांग की।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!