बिजली बंद होने पर कल चालू नहीं होगी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे
अलीराजपुर प्राइवेट हाथों में बिजली कंपनी सौंपने के खिलाफ कल 7 अगस्त को अलिराजपर समेत पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारी काम नहीं करेंगे। ऐसे में यदि कहीं बिजली गुल हो जाती है, तो उसे सुधारने के लिए कोई कर्मचारी नहीं जाएगा। मध्यप्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा कई दिनों से आंदोलन कर रहा है। धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन के बाद काम बंद की सूचना भी सरकार को दे दी थी, कर्मचारी कल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे।
इस दौरान उपभोक्ताओं को उनकी सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। न तो बिजली बिल भरे जाएंगे और न ही फ्यूज कॉल अटेंड करेंगे। जो फीडर बंद हो जाएंगे, वे बंद ही रहेंगे। बिल भी जमा नहीं होंगे। काम बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है, मगर उनकी भी मजबूरी है। सरकार सीधे-सीधे बात सुनने को तैयार नहीं है। जिस तरह बिजली कंपनी को प्राइवेट हाथों में सौंपे जाने की तैयारी है, उससे न केवल कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को नुकसान होगा, बल्कि आम उपभोक्ता पर भी इसका असर होगा। लोग अभी इस बात को नहीं समझ रहे हैं।