पी एस डामोर बने उदयगढ़ थाना के दूसरी बार कप्तान
खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
उदयगढ़ थाना उदयगढ़ के कप्तान बने पी एस डामोर जी की कार्यकाल बहुत ही छोटा वह साफ सुथरा रहा लेकिन कुछ होनी अनहोनी घटनाओं की वजह से डामोर साहब ने वनवास काटा और वापस लौटे पुलिस कप्तान उदयगढ़ बनकर आने से उदयगढ़ की जनता व ग्रामीण क्षेत्र में उदयगढ़ थाने से से लगने वाले गांव में खुशी का माहौल बना उदयगढ़ की जनता खासकर बहुत खुश है शांति समिति सदस्य के द्वारा खुशी जाहिर की गई साथ ही जनप्रतिनिधियों में भी खुशी का माहौल है अब लगता है कि डामोर साहब अपने कर्तव्यों का पालन कितना सही ढंग से करते हैं प्रतिनिधि की सोच है कि उदयगढ़ थाने को गोद ले लेना चाहिए से कुछ अपराधियों का का हो ना कम होगा चौकीदार पुलिस स्टाफ का सहयोग उदयगढ़ थाने को मिलता है जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग मिलेगा