Ad 1

रोजगार सहायक द्वारा लगातार भ्रष्टाचार से परेशान ग्राम वासियो ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर बर्खास्त करने की मांग की

मंगलवार को अलीराजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजन्दा के ग्राम वासियो ने वहाँ के रोजगार सहायक श्री माधु सोलंकी द्वारा पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार व घोटालो की शिकायत कलेक्टर से की। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि रोजगार सहायक श्री माधु सोलंकी द्वारा वर्ष 2012 से शासन की विभिन्न योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मेढ़ बंधन योजना आदि में मनमानी एव भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उपरोक्त शासकीय योजनाओं में स्वीकृत पूरी राशि आज तक हितग्राहियों के खाते में नही डाली गई है।

आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक श्री माधु सोलंकी विभिन्न शासकीय योजनाओं में स्वीकृत राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में न ड़ालकर अपने सगे संबंधी के बैंक खाते में डलवाकर, बैंक से निकलवाकर अपनी जेब भरने का कार्य कर रहा है। यदि कोई इस संबंध में आपत्ति ले रहा है तो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है

ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से मांग की कि ग्राम पंचायत अजन्दा के रोजगार सहायक द्वारा किये गए भ्रष्टाचार व घोटालो कि विस्तृत जांच कर उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाए अन्यथा एक हफ्ते बाद पूरे ग्राम वासी कलेक्टर कार्यालय पर आकर हड़ताल व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान सालम सोलंकी मुकेश सोलंकी, जेराम सोलंकी, माधु सोलंकी, राजेन्द्र सोलंकी आदि के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज     |     प्रीमियर लीग का शुभारम्भ आज से, जिलेभर की क्रिकेट प्रतिभाओ का मंच APL -मुकामसिंह जी डावर     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |