रोजगार सहायक द्वारा लगातार भ्रष्टाचार से परेशान ग्राम वासियो ने जिला कलेक्टर को शिकायत कर बर्खास्त करने की मांग की
मंगलवार को अलीराजपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अजन्दा के ग्राम वासियो ने वहाँ के रोजगार सहायक श्री माधु सोलंकी द्वारा पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार व घोटालो की शिकायत कलेक्टर से की। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से आरोप लगाया कि रोजगार सहायक श्री माधु सोलंकी द्वारा वर्ष 2012 से शासन की विभिन्न योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मेढ़ बंधन योजना आदि में मनमानी एव भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उपरोक्त शासकीय योजनाओं में स्वीकृत पूरी राशि आज तक हितग्राहियों के खाते में नही डाली गई है।
आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक श्री माधु सोलंकी विभिन्न शासकीय योजनाओं में स्वीकृत राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में न ड़ालकर अपने सगे संबंधी के बैंक खाते में डलवाकर, बैंक से निकलवाकर अपनी जेब भरने का कार्य कर रहा है। यदि कोई इस संबंध में आपत्ति ले रहा है तो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है
ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से मांग की कि ग्राम पंचायत अजन्दा के रोजगार सहायक द्वारा किये गए भ्रष्टाचार व घोटालो कि विस्तृत जांच कर उसकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाए अन्यथा एक हफ्ते बाद पूरे ग्राम वासी कलेक्टर कार्यालय पर आकर हड़ताल व धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान सालम सोलंकी मुकेश सोलंकी, जेराम सोलंकी, माधु सोलंकी, राजेन्द्र सोलंकी आदि के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।