Ad 1

क्षत्रिय राजपूत युवा मंच का गठन राकेश चौहान बने अध्यक्ष

आलीराजपुर:- स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा युवाओं को संगठित कर नई दिशा देने के उद्देश्य से राजेश राठौर की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन में बैठक रखी गई । जिसके सभापति धर्मेद्रसिंह चौहान थे। सभा में सर्वसम्मति से नया युवा संगठन *क्षत्रिय राजपूत युवा मंच* का गठन कर पदाधिकारीयों का मनोनयन किया गया । समाज के मीडिया प्रभारी उमेश वर्मा कछवाहा ने बताया कि समाज की एकता, विकास एवं सुदृढ़ता के लक्ष्य के तहत युवा शक्ति को संगठित करने के लिए क्षत्रिय राजपूत युवा मंच बनाया गया हैं। सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष – राकेश चौहान, महामंत्री – राहुल सिंह परिहार, उपाध्यक्ष – सुधांशु चंदेल, कोषाध्यक्ष – अमित भाटी, सचिव – स्प्वनिल (सागर) पंवार , सहसचिव – तुषार तंवर, सांस्कृतिक सचिव – अर्पित पंवार, क्रीड़ा सचिव – आनन्द वाघेला, मीडिया प्रभारी – मोहित वाघेला को बनाया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में समाज में सामाजिक, साहित्यिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक, आदि कार्यक्रमों का संचालन क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के बैनर तले किया जाएगा।

बैठक में समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविंदसिंह गेहलोत, रमण सिंह सोलंकी, हेमंत सिंह सिसोदिया, अशोक सिंह सोलंकी, राजेश जे वाघेला, समाज पटेल रिंकेश सिंह तंवर, विजय कुमार गेहलोत, पदमसिंह गेहलोत, समाज के उपाध्यक्ष मानेंद्र सिंह गेहलोत, सचिव योगेश सिंह सोलंकी ने सामाजिक एकता एवं युवा शक्ति के संदर्भ में विचार व्यक्त किये । । बैठक में यतेंद्रसिंह सोलंकी, दीपक गेहलोत, ज्ञानेंद्र चावड़ा, जितेंद्र तंवर, संजय वाघेला, नरेश वाघेला, सत्येंद्र चावड़ा, राजेश आर वाघेला, अंजिश वाघेला, सर्वेश सिसोदिया, अनिल परिहार, विक्रांत राठौर, चीतल पंवार, दीपक सिसोदिया, शम्मी चावड़ा, विनय तंवर, हार्दिक गेहलोत, राजा पंवार, अंकित भाटी, निषित सोलंकी, रोनित सोलंकी, तनिष्क वाघेला, कृष्णा चौहान आदि उपस्थित थे।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |