अलीराजपुर नगरपालिका परिषद के कर्मचारी द्वारा सेफ्टी टेन्क का मल कब्स्तान मे फेंका, मुस्लिम समुदाय मे आक्रोश
अलीराजपुर मुस्लिम कब्स्तान के पीछे अतिक्रमण मे बनाये गये डबगर लाईन मे बन रहे अवैध मकान मालीक प्रवीण डुडवा का सेफ्टी टेन्क का मल फैंका गया जिससे मुस्लिम समाज मे काफी आक्रोश जताया जा रहा है जिसके चलते मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है धार्मिक स्थल पर गंदगी मल फेंककर नगर की फिजा खराब करने का काम किया जा रहा है जिसको लेकर विवाद को बडता देखकर मुस्लिम समाज जन व नगरपालिका परिषद के बीच पुलिस प्रशासन भी मोजुद रहा।
कब्स्तान सदर साबीर सैख द्वारा नगरपालिका परिषद के कर्मचारी व उक्त मकान के ठेकेदार रेमला सहित नगरपालिका कर्मचारी व सफाई कर्मी पर FIR कर कार्यवाही करने को लेकर थाना प्रभारी से FIR करने की मांग की।
पुर्व सदर साबीर बाबा व सिराज तन्हा द्वारा सभी समाज जन व युवाओं को समझाईश देकर मामले को शान्त कर शान्ती से प्रशासनिक कार्यवाही कराने का आश्वासन देकर मामले का शान्त कराया।
ये रहे उपस्थित सैयद मोहशीन बाबा, सिराज तन्हा, सलाऊद्दीन नवाबी, अज़हर चंदेरी, फरीद पठान, कमालु पठान, जाहीद शैख, इरफान खान पत्रकार, सानु चंदेरी, इरफान इफु, पटु, साहबाज इन्जीनियर, सहित अन्य समाज जन भारी संख्या मे मौके पर मौजुद रहे।