Ad2
Banner1

लाखो रुपये की ठगी मेडिकल इमरजेन्सी का हवाला देकर बैंक से लाखो रुपये की ठगी

अलीराजपुर में बैंक मैनेजर की बड़ी लापरवाही से लाखों रुपये का RTGS कर दिया। बिना आईडीई प्रूफ के लाखो रुपये ट्रांसफर कर देना कही ना कही मैनेजर पर भी सावलिया निशान पैदा कर रहा है। बैंक में ग्रामीण के लोग अपने पैसे बैंक से निकलने आते आईडीई प्रूफ, फिंगरप्रिंट, लीये जाते है। उसके बावजूद घंटो लाइन में खड़ा रखते। उसके बाद भी पैसे नही दीये जाते। 

यहाँ तक कि अगर किसी को लोन लेना होतो लोन देने से पहले, सभी दस्तावेज मांगे जाते है। और दो दो साल तक भी लोन नही मिलता । और इधर मैनेजर की लापरवाही से लाखों का रु का RTGS कर दिया। इतनी बड़ी लापरवाही आखिर केसी। या कोई इसमें कोई साजिश तो नही ऐसी नगर मे चर्चा बनी हुई है बहर हाल जो भी है अब पुलिस जाँच कर आगे कार्यवाही करेगी।

ठगी होने के बाद दिया अलीराजपुर थाने में आवेदन

आवेदन में बताया कि 370/21धारा 420 भादवित्रिलोकसिंह  पिता  गुलाबसिंह रावत  उम्र 50 साल निवासी मकान न.242 मोहनपुर मोहम्मदपुर रूडकी हरिद्वार उत्तराखण्ड हाल मुकाम शाखा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा  अज्ञात बैंक आफ बडौदा शाखा अलीराजपुर  दक्षिण पुर्व,1 किमी13.09.21 के 13/20  बजे  15/00 बजे के बीच  13.09.2021 के  23/35 बजे

आवेदक त्रिलोकसिंह रावत शाखा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा अलीराजपुर एक लिखित आवेदन पेश किया हमारी शाखा के ग्राहक खाताधारक की ई मेल आइडी से ई मेल आया जिसमे मेडिकल इमरजेन्सी का हवाला देते हुए रु. 8,17,900/- रु का RTGS खाता क्र. 06890400000616 से करने का निवेदन किया गया एवं संबधित व्यक्ति व्दारा शाखा मे मोबाईल न.9319889165 से बताया गया कि वह एक दो घंटे मे शाखा मे आकर चेक व फार्म पहुचा देगा फिर कुछ समय बाद पुनः एक दूसरा ई मेल भेजा गया जिसमे रु. 3,65,200/-का RTGS करने का निवेदन किया गया एवं इसकी पुष्टी करने के लिये खाताधारक को फोन किया गया तो खाताधारक ने ई मेल आदि करने से इंकार कर दिया इस बीच पहला चेक 8,17,900/- का पास हो गया तथा HDFC बैंक से मालूम करने पर पता चला कि HDFC के खातो से भी तुरंत रकम IMPS/RTGS/NEFT व्दारा अन्य बैंक के खातो मे ट्रांसफर कर दी गई है धोखाधडी व्दारा हमारे शाखा के ग्राहक के खाते से रु. RTGS व्दारा फंड ट्रांसफर किया है जो मामला धारा 420 भादवि का पाया जाने से अपराध कायमी किया गया ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |