Ad 1

लाखो रुपये की ठगी मेडिकल इमरजेन्सी का हवाला देकर बैंक से लाखो रुपये की ठगी

अलीराजपुर में बैंक मैनेजर की बड़ी लापरवाही से लाखों रुपये का RTGS कर दिया। बिना आईडीई प्रूफ के लाखो रुपये ट्रांसफर कर देना कही ना कही मैनेजर पर भी सावलिया निशान पैदा कर रहा है। बैंक में ग्रामीण के लोग अपने पैसे बैंक से निकलने आते आईडीई प्रूफ, फिंगरप्रिंट, लीये जाते है। उसके बावजूद घंटो लाइन में खड़ा रखते। उसके बाद भी पैसे नही दीये जाते। 

यहाँ तक कि अगर किसी को लोन लेना होतो लोन देने से पहले, सभी दस्तावेज मांगे जाते है। और दो दो साल तक भी लोन नही मिलता । और इधर मैनेजर की लापरवाही से लाखों का रु का RTGS कर दिया। इतनी बड़ी लापरवाही आखिर केसी। या कोई इसमें कोई साजिश तो नही ऐसी नगर मे चर्चा बनी हुई है बहर हाल जो भी है अब पुलिस जाँच कर आगे कार्यवाही करेगी।

ठगी होने के बाद दिया अलीराजपुर थाने में आवेदन

आवेदन में बताया कि 370/21धारा 420 भादवित्रिलोकसिंह  पिता  गुलाबसिंह रावत  उम्र 50 साल निवासी मकान न.242 मोहनपुर मोहम्मदपुर रूडकी हरिद्वार उत्तराखण्ड हाल मुकाम शाखा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा  अज्ञात बैंक आफ बडौदा शाखा अलीराजपुर  दक्षिण पुर्व,1 किमी13.09.21 के 13/20  बजे  15/00 बजे के बीच  13.09.2021 के  23/35 बजे

आवेदक त्रिलोकसिंह रावत शाखा प्रबंधक बैंक आफ बडौदा अलीराजपुर एक लिखित आवेदन पेश किया हमारी शाखा के ग्राहक खाताधारक की ई मेल आइडी से ई मेल आया जिसमे मेडिकल इमरजेन्सी का हवाला देते हुए रु. 8,17,900/- रु का RTGS खाता क्र. 06890400000616 से करने का निवेदन किया गया एवं संबधित व्यक्ति व्दारा शाखा मे मोबाईल न.9319889165 से बताया गया कि वह एक दो घंटे मे शाखा मे आकर चेक व फार्म पहुचा देगा फिर कुछ समय बाद पुनः एक दूसरा ई मेल भेजा गया जिसमे रु. 3,65,200/-का RTGS करने का निवेदन किया गया एवं इसकी पुष्टी करने के लिये खाताधारक को फोन किया गया तो खाताधारक ने ई मेल आदि करने से इंकार कर दिया इस बीच पहला चेक 8,17,900/- का पास हो गया तथा HDFC बैंक से मालूम करने पर पता चला कि HDFC के खातो से भी तुरंत रकम IMPS/RTGS/NEFT व्दारा अन्य बैंक के खातो मे ट्रांसफर कर दी गई है धोखाधडी व्दारा हमारे शाखा के ग्राहक के खाते से रु. RTGS व्दारा फंड ट्रांसफर किया है जो मामला धारा 420 भादवि का पाया जाने से अपराध कायमी किया गया ।

रिंकेश तंवर एवं गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधी नियुक्त     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |     कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।     |