जलशा कमेटी का हुआ पुर्ण गठन साजीद मकरानी सदर तो आशीफ शैख को सचिव नियुक्त किया गया
अलीराजपुर शहर की सामाजिक सस्था जलशा कमेटी शहर मे सामाजिक कार्य करती है इद मिलादुन्नबी के तकरीबन एक माह पहले ही जलशा कमेटी का पुर्ण नया गठन किया गया है जिसमे सामाजिक संस्था जलशा कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह का कार्य तकरीबन 19 साल से सामुहिक विवाह जैसे कही सामाजिक कार्य समाज हित मे क्या जाते है जिसके चलते आज सह सहमति से जलशा कमेटी का नया गठन किया गया जिसमे सह समिति से साजीद मकरानी 4u मेन्सवेअर को सदर , व जावेद मकरानी मियाँ को नायब सदर , सचिव पद के लिये आशीफ शैख, को मनोनीत किया गया है रुहेल कुरैशी को कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद पर यासीन लाईट वाले को नियुक्त किया गया है वही पुराने सदस्य को सलाहकार के रूप मे रखा गया है
कमेटी सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करती है कमेटी की ली गयी बैठक का संचालन साबीर सैख सबु द्वारा किया गया वही आभार मेहमुद कुरैशी (पैपु) ने माना
ये रहे उपस्थित:- पुर्व सदर इकबाल मैव, पुर्व सदर इलियास हुसैन गामा, नायब सदर साबीर सैख, सलाऊद्दीन नवाबी, एजाज नवाबी, परवेज नवाबी, असलम सहारा, शाहीद मकरानी, इमरान फ्रुट, सजाऊद्दीन नवाबी, राजा निजामी, मुजाहिद शाह, सरफराज फ्रुट, अनवर हुसैन डायनुमा, साजीद कुरैशी, तबु कुरैशी, समीर मनीहार, भुरा बरकाती, सैफान कुरैशी, यासीन , इमरान डायनुमा, मजहर हुसैन, मोईन मैकेनिक, लालु, ददिया, यासीन, इमरान , इन्तु, जावेद, अनवर बाबा, इमरान मदनी,