नगर की प्रथम आईएएस चयनित बालिका सुश्री राधिका का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
अलीराजपुर। मुस्लिम समाज अलीराजपुर के प्रतिनिधी मण्डल द्वारा नगर की बेटी राधिका गुप्ता के आईएएस परीक्षा में 18 वी रेंक प्राप्त कर पुरे जिले का नाम रोशन किया इस अवसर उन्हे मुस्लिम समाज द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर सर्व समाज में हर्ष है और उत्साह का माहौल है। प्रतिनिधी मण्डल मे प्रभारी शहर काजी जनाब सय्यद हनीफ मियां, अब्दुल वहाब कुरैशी, डॉ०शकील शैख ,इरशाद एहमद कुरैशी, समद मुगल, सलीमुद्दीन मकरानी, एड्वोकेट मसुद अख्तर कुरैशी और जावेद रशीद कुरैशी मोजुद थे समाजजनों ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी है।
यह जानकारी समाज के डॉ.शकील शेख ने दी।