Ad 1

मुंबई के होटल ताज में हुआ झाबुआ, अलीराजपुर जिले की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का शुभारंभ “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के “टप्पू” ने किया प्रथम प्रोडक्ट की लॉन्चिंग

 

झाबुआ/अलीराजपुर:- जिले की प्रथम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का थांदला के युवा एवं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक पावेचा ने मुंबई के प्रसिद्ध गेटवे ऑफ इंडिया के सामने स्थितप्रसिद्ध होटल ताज महल में आयोजित सोशल फ्लाई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड शुभारंभ एवं लॉन्चिंग समारोह “हौसलो की उड़ान” कार्यक्रम में किया गया। कंपनी के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध टीवी सीरियल के प्रमुख किरदार टप्पू उर्फ भव्य गांधी द्वारा कंपनी के प्रथम प्रोडक्ट का विमोचन किया। कार्यक्रम में थांदला , झाबुआ, अलीराजपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश से, एवं देश के विभिन्न प्रदेशों गुजरात, राजस्थान से आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्हें एमडी मयंक पावेचा द्वारा अपने- अपने स्थानों से वोल्वो बस के माध्यम से मुंबई के आयोजन में लाया गया।

सपनो को पूरा करने का सुनहरा अवसर

आयोजन को संबोधित करते हुए एक्टर भव्य गांधी ने कहा कि सोशल फ्लाई कंपनी नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों के सपने पूरे करने के लिए बनाई गई कंपनी है, और कंपनी के एम डी का जो जबरदस्त प्लान है। उसे देखते हुए लगता है की बहुत जल्दी है। भारत की नामी-गिरामी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक होगी। साथ ही अपनी सफलता की कहानी बताते हुए बताया कि मैं आज जो भी हूं उसका श्रेय अपने माता पिता को देता हूं। कंपनी ने मुझे अपने शुभारंभ एवं प्रोडक्ट लॉन्चिंग के अवसर पर सम्मिलित होने हेतु बुलाया, एवं कंपनी की 0% प्रॉफिट पॉलिसी को देखकर अपने आप को इस आयोजन में उपस्थित पाकर सौभाग्यशाली मानता हूं। साथ ही कंपनी के आगामी बिजनेस मीटिंग टूर पर भी आप लोगों के साथ में रहूंगा। अवसर पर भव्य गांधी का स्वागत एवं स्मृति फोटो फ्रेम कंपनी के डायरेक्टर शशांक पोरवाल एवं सम्यक मेहता द्वारा भेंट की गई।

कंपनी के एम.डी ने बताया कंपनी का उद्देश्य

कंपनी के एमडी मयंक पावेचा ने अपने जोशीले अंदाज में कंपनी की पूरी स्कीम प्लान एवं नेटवर्क को को मजबूत करने के लिए किस तरह कार्य किया जाएगा पूरी रूपरेखा विस्तार से बताई जिस से प्रेरित होकर आयोजन समाप्त होने के पूर्व ही कई नेटवर्क में लोगों ने जुड़कर अपनी सहमति दी। साथी इन्वेस्ट करने के लिए भी कई इन्वेस्टरो ने प्रस्ताव रखा । साथ ही मयंक पावेचा ने बताया कि कंपनी भविष्य में एक सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल का निर्माण भी करेगी।

आयोजन में अतिथि के रूप में बिजनेसमैन राघव पटेल जिन का बिजनेस दुनिया के 18 देशों में फैला हुआ है, उन्होंने भी लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी की भावी रूपरेखा को देखते हुए बताया कि कंपनी का प्लान जिस तरह से तैयार किया गया है निश्चित ही कंपनी 1 वर्ष के अंतर्गत ही नई ऊंचाइयों को छुएगी। कार्यक्रम के पश्चात आए सभी नेटवर्करो को मुंबई दर्शन भी कंपनी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन शाहिना खान एवं आभार सम्यक मेहता एवं शशांक पोरवाल ने किया।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |