Ad 1

मुंबई के होटल ताज में हुआ झाबुआ, अलीराजपुर जिले की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का शुभारंभ “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के “टप्पू” ने किया प्रथम प्रोडक्ट की लॉन्चिंग

 

झाबुआ/अलीराजपुर:- जिले की प्रथम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का थांदला के युवा एवं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंक पावेचा ने मुंबई के प्रसिद्ध गेटवे ऑफ इंडिया के सामने स्थितप्रसिद्ध होटल ताज महल में आयोजित सोशल फ्लाई मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड शुभारंभ एवं लॉन्चिंग समारोह “हौसलो की उड़ान” कार्यक्रम में किया गया। कंपनी के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध टीवी सीरियल के प्रमुख किरदार टप्पू उर्फ भव्य गांधी द्वारा कंपनी के प्रथम प्रोडक्ट का विमोचन किया। कार्यक्रम में थांदला , झाबुआ, अलीराजपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश से, एवं देश के विभिन्न प्रदेशों गुजरात, राजस्थान से आए सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। जिन्हें एमडी मयंक पावेचा द्वारा अपने- अपने स्थानों से वोल्वो बस के माध्यम से मुंबई के आयोजन में लाया गया।

सपनो को पूरा करने का सुनहरा अवसर

आयोजन को संबोधित करते हुए एक्टर भव्य गांधी ने कहा कि सोशल फ्लाई कंपनी नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों के सपने पूरे करने के लिए बनाई गई कंपनी है, और कंपनी के एम डी का जो जबरदस्त प्लान है। उसे देखते हुए लगता है की बहुत जल्दी है। भारत की नामी-गिरामी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक होगी। साथ ही अपनी सफलता की कहानी बताते हुए बताया कि मैं आज जो भी हूं उसका श्रेय अपने माता पिता को देता हूं। कंपनी ने मुझे अपने शुभारंभ एवं प्रोडक्ट लॉन्चिंग के अवसर पर सम्मिलित होने हेतु बुलाया, एवं कंपनी की 0% प्रॉफिट पॉलिसी को देखकर अपने आप को इस आयोजन में उपस्थित पाकर सौभाग्यशाली मानता हूं। साथ ही कंपनी के आगामी बिजनेस मीटिंग टूर पर भी आप लोगों के साथ में रहूंगा। अवसर पर भव्य गांधी का स्वागत एवं स्मृति फोटो फ्रेम कंपनी के डायरेक्टर शशांक पोरवाल एवं सम्यक मेहता द्वारा भेंट की गई।

कंपनी के एम.डी ने बताया कंपनी का उद्देश्य

कंपनी के एमडी मयंक पावेचा ने अपने जोशीले अंदाज में कंपनी की पूरी स्कीम प्लान एवं नेटवर्क को को मजबूत करने के लिए किस तरह कार्य किया जाएगा पूरी रूपरेखा विस्तार से बताई जिस से प्रेरित होकर आयोजन समाप्त होने के पूर्व ही कई नेटवर्क में लोगों ने जुड़कर अपनी सहमति दी। साथी इन्वेस्ट करने के लिए भी कई इन्वेस्टरो ने प्रस्ताव रखा । साथ ही मयंक पावेचा ने बताया कि कंपनी भविष्य में एक सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल का निर्माण भी करेगी।

आयोजन में अतिथि के रूप में बिजनेसमैन राघव पटेल जिन का बिजनेस दुनिया के 18 देशों में फैला हुआ है, उन्होंने भी लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी की भावी रूपरेखा को देखते हुए बताया कि कंपनी का प्लान जिस तरह से तैयार किया गया है निश्चित ही कंपनी 1 वर्ष के अंतर्गत ही नई ऊंचाइयों को छुएगी। कार्यक्रम के पश्चात आए सभी नेटवर्करो को मुंबई दर्शन भी कंपनी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन शाहिना खान एवं आभार सम्यक मेहता एवं शशांक पोरवाल ने किया।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |