Ad 1

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला समीक्षा बैठक का आयोजन

अलीराजपुर:- मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई जिसमें सभी ब्लॉक के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया जिसमें माह अप्रैल से सितम्बर 2021 तक के सभी कार्यों का विवरण पीपीटी के माध्यम से दिया एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आगामी कार्य योजना हेतु चर्चा की गई इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज कि इस समीक्षा बैठक में निम्न बिंदुओ पर चर्चा की गई 

जिसमे एप संबंधी चर्चा की गई राज्य स्तर से दिए गए टारगेट के अनुसार परामर्शदाता के मासिक टारगेट हेतु चर्चा की गई कोविड टीकाकरण हेतु चर्चा की गई।

मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा फिल्ड भ्रमण संबंधी ओर साथिया ओर बिग्रेड की सत प्रतिशत उपस्थित के बारे में चर्चा की गई।

उसके पश्चात जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा भी चर्चा की गई जिसने बच्चों में लगने वाले टिके के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही साथ ही जिन क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का प्रतिशत कम है वह उसे बढ़ाने हेतु ओर कोविड टीकाकरण करवाने हेतु एवं कोवीड टीकाकरण में सहयोग की अपेक्षा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा की गई इसके साथ ही कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत साथिया प्रशिक्षण भी संचालित किया गया। जिसमें साथियों को कुष्ठ रोग की जानकारी दी गई एवं उन्हें इस हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया इंन साथिया का चयन मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा किया गया जो इस कार्यक्रम में कार्य करेंगे इस प्रकार से आज की इस समीक्षा बैठक मैं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत सभी परामर्शदाता मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन जिला समन्वयक श्री भूपेंद्र मंडलोई एवं परियोजना समन्वयक श्री शाकिर खान के द्वारा किया गया और इसके पश्चात जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा सभी को संपूर्ण टीकाकरण करवाने हेतु शपथ दिलवाई गई इसी के साथ समीक्षा बैठक का समापन किया गया

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |