मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों ने निकाली रैली
आम्बुआ:- आगामी समय में जोबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है इसके लिए जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी है वहीं प्रशासन भी निष्पक्ष तथा पारदर्शिता पूर्ण मतदान भी व्यवस्था में लगा है मतदाता निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान में सहभागी बने इस हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार जिला पंचायत अलीराजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती संस्कृती जैन के मार्गदर्शक में आम्बुआ हाई सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई रैली को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनीष भॅवर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली आम्बुआ कस्बे से गुजरी जिसमें छात्र-छात्राएं हाथों में बैनर रैली लेकर चलते हुए सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि अनेक नारे लगा रहे थे रैली पुनः हायर सेकेंडरी स्कूल जाकर समाप्त हुई। रैली में वीरेंद्र बघेल ए.पी.ओ.जिला पंचायत, जुवान सिंह बंडोडिया पी.सी.ओ.,
गोविन्द सोलंकी, इंदर सिंह मौर्य, शिवराम मंडलोई, प्रशान्त मेहता विकास खंड प्रबंधक, दिनेश सोलंकी बी.आर.सी.,मानवेंद्र गहलोत, संकुल प्राचार्य नरेंद्र कुमार भारद्वाज, बी.ए.सी. श्रीमती सेना चौहान, ग्राम सहायक गिरधार सिंह चौहान, गोपाल गोयल, राजेंद्र रावत, रण सिंह रावत, मुकाम डुडवे, शा.उ.मा.वि. आम्बुआ स्टॉफ अफजल कुरेशी, सुलोचना शुक्ला, निर्मला रावत, संतोष सोलंकी, लोंग सिह भयडिया, लीला डावर, निता गुप्ता, शिक्षक आनंद कुमार वर्मा, सुनील चौहान, रमेश चौहान, आजीविका मिशन से अंकिता बामनिया, विनीता राठौड़ आदि उपस्थित रहे।