जोबट उप चुनाव के मददेनजर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्वों एवं गतिविधियों पर रखी जा रही पैनी नजर
उप निर्वाचन के मददेनजर एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा
अलीराजपुर:- पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जोबट उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा जोबट उप चुनाव निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जानें के उददेश्य से संपूर्ण जिले में असामाजिक तत्वों एवं गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही है।
तथा जिले के थाना जोबट, उदयगढ, आजादनगर एवं अलीराजपुर के संवेदनशील क्षैत्रों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया है, जो लगातार जारी रहेगा तथा संपूर्ण जिलें के संवेदनशील क्षैत्रों में भी फलेग मार्च की कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का कढाई से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके।