Ad 1

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अलीराजपुर ने चलाया स्वच्छता अभियान

अलीराजपुर फतेह क्लब में विजय दशमी के दिन रावण दहन किया गया जिसमे अलीराजपुर की आम जनता रावण दहन देखने आई उस समय छोटे बच्चों व जनता ने मैदान में बिस्किट पन्निया व केले के छिलके, प्लास्टिक अधिक मात्रा में मैदान में फेंकी हुई थी जिसको देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने मैदान में साफ सफाई अभियान चलाया जिसमे झाबुआ विभाग संगठन मंत्री राकेश सहेरिया व जिला संगठन मंत्री कापसिंह भूरिया व झाबुआ विभाग संयोजक विनय चौहान ने बताया कि इसके माध्यम से युवाओं को संदेश देने का प्रयास किया कि जिस भी कैंपस विद्यालय महाविद्यालय व जिस भी शहर में निवास करते हैं उसको साफ सफाई रखना एक हमारी जिमेवारी है जिस प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पूरे देश को स्वच्छता रखने का संदेश देते हैं

उसको हम सब युवाओं को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में पहले स्थान पर अलीराजपुर को भी स्वच्छता में लाने के लिए सभी युवाओं को प्रयास करने की आवश्यकता है जिसमे जिला संयोजक ऊंकार चौहान जिला जनजाति प्रमुख सावल पचाया शिवम निनामा राहुल परमार सिलदार चोहान गौरव चोहान शिवराज डावर पपु चोहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |