Ad2
Banner1

गरबों ने रचा आलीराजपुर में इतिहास पाण्डाल पड़े छोटे पुरी रात बाजार व पाण्डालों में छाई लोगों की भारी भीड़

सुबह तक चले गरबे नवरात्री पर्व का हुआ समापन

आलीराजपुर नवरात्री के आखरी दिन आलीराजपुर के गरबा पाण्डालों में व पुरे नगर में भक्ति व उल्लास का ऐसा संगम नजर आया की पूरी रात गरबा खेलने वालों की व देखने वालों की धुम रही। हर पाण्डाल में लोगों का हुजूम नजर आ रहा था। मातारानी चौक पर राठौड़ समाज के तत्वावधान में आयोजित गरबारास कार्यक्रम कार्यकर्ता गरबे खेलने की बजाय देखने वालों की भारी भीड़ के कारण पूरे समय अलसुबह तक सुचारू व्यवस्था में ही लगे रहे। मिडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेडि़या ने बताया की मातारानी चौक पर रात्री 9 बजे महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। उसके बाद जो गरबारास प्रारम्भ हुआ अनवरत सुबह तक चलता रहा था। न देखने वाले थक रहे थे न खेलने वाले थक रहे थे। एक जैसी ड्रेस में महिला व पुरूष युवक व युवतियां व छोटे-छोटे बच्चें गरबों की थिम पर थिरक रहे थे। प्रख्यात सिंगर विशाखा जोशी व पंचेश्वर रामायाण मण्डल की टीम ने ऐसा समा बांधा की इसे आलीराजपुर वाले अगली नवरात्री तक नहीं भुल पायेगे। अन्त में राठौड़ समाज के अध्यक्ष किनलाल राठौड़, राठौड़ युवामंच के अध्यक्ष कमल राठौड़, कोषाध्यक्ष शंकरलाल राठौड़, दिने राठौड़, कुलदीप राठौड़, मातारानी महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती अयोध्या कैला राठौड़, नवदुर्गा उत्सव समिति मातारानी चोक के अध्यक्ष कान्तिलाल राठौड़ (दर्शन वाले),़ ने आलीराजपुर व आस-पास के र्दाक सभी खेलने वाले, प्रशासन, पुलिस प्रासन, ट्राफिक प्रासन, नगर पलिका, मिडिया व पत्रकार बन्धुओं, कार्यकर्ता, दानदाता, संगीत टीम संहित प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया।

श्री देववांय मालवीय लोहार,

सुतार समाज वाणी मोहल्ला कॉर्नर पर श्री देववांय मालवीय लोहार, सुतार समाज के तत्वावधान में आयोजित गरबारास में मधुर गीतों व भजनों की थाप पर समाज के युवक युवतियां व महिलाओं ने देवी माँ की गरबारास कर आराधना की। आखरी दिन इस पाण्डाल में सबसे पहले आरती कर सर्वप्रथम गरबारास की शुरूआत हुई। मिडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेडि़या ने बताया की सबसे पहले गरबे शुरू होने के कारण देखने वालों की भीड़ सबसे पहले यहीं पर उमड़ी जिससे पुरे रास्ते में लोंग ही लोंग नजर आने लगे। गरबारास के बाद पेरोडी प्रारम्भ हुई जिसमें समाज के युवक-युवतियों ने जमकर आनंद लिया। नवरात्री के अन्तिम दिन आरती सजाओं प्रतियोगीता हुई जिसमें प्रथम पुरूस्कार काजोल गोराना को प्राप्त हुआ एवं प्रतियोगिता के जज ब्रदीलाल भाटोद्रा एवं कृष्णकान्त बेडिया थे। रंगबीरंगे परिधानों में व फेंसीड्रेस में हर एक गरबे पर युवक-युवतियां झुमकर गरबारास सुबह तक किया। अन्त में समाज के कैला िलाका, विष्णु गोराना, कैला कमेडि़या, ओम गोराना, मकुन्द भाई संहित सभी समाज बन्धुओं ने आभार व्यक्त किया।

वाणी समाज

वाणी मोहल्ले में नवदुर्गा उत्सव समिति वाणी समाज के तत्वावधान में आयोजित गरबारास आखरी दिन सुबह तक चला। रात्री 2 बजे स्वल्पहार के बाद आयोजित गरबे अनवरत चलते रहे। युवक व युवतियां व महिलाओं ने जमकर गरबारास किया। अन्त में वाणी समाज की ओर से जयन्तीलाल वाणी, गोपालकृष्ण वाणी, योगेन्द्र वाणी, देवेन्द्र वाणी, दिलीप वाणी, सुन्दरलाल वाणी, शान्तिलाल वाणी, सरदार वाणी, मनिष वाणी, समीष वाणी संहित सभी समाज बन्धुओं ने आभार व्यक्त किया।

माहेश्वरी समाज

राजवाड़ा स्थित बालाजी गार्डन पर माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में आयोजित गरबारास में समाज के युवक व महिलाए-बालिकाए एक जैसी चुनरी व लहंगे में गरबारास व पेरोडी की। अन्तिम दिन यहाँ पर 09 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के बाद गरबारास की जो शुरूआत हुई जो देत रात तक गरबे चलते रहे। माहेवरी महिला मण्डल की अध्यक्ष प्रिति मंत्री संहित सभी महिला मण्डल की प्रदाधिकारीयों ने आभार व्यक्त किया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |