जश्ने ईद मीलादुन्नबी का चार दिनी जश्न हुआ शुरू, तकरीर के साथ बच्चों का नातिया का प्रोग्राम भी होंगे
आलीराजपुर:- ईद मिलादुन्नबी के मोके पर सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी के तत्वाधान मे चार दिवसिय प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आगाज शुक्रवार रात्रि को नुरानी तकरीर के साथ शुरू हुआ। जिसमे उप्र किछौछा शरीफ के धर्मगुरु डॉक्टर सैयद जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी एवं उनके शहजादे सैयद अहुहुद्दिन मआज अशरफ अशरफी उल जिलानी ने विषेष रुप से शिरकत कर नुरानी तकरीर पेष की। इस अवसर पर बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजजन मोजुद थे।
स्थानीय जामा मस्जिद चोक पर आयोजित प्रोगाम मे जल्सा कमेटी सदस्यों ने मेहमाने खुशुसी ओर ओलमाओ का हार-फुल मालाओ से स्वागत किया। तकरीर को डॉ. सैयद जलालुद्दीन अशरफ एवं सैयद अहुहुद्दिन मआज अशरफ ने मुस्लिमजनो को संबोधित कर पेगम्बर मौहम्मद साहब की सादगी भरी जिंदगी ओर सिराते मुस्तकिम पर तफसीर से बयान किया
उन्होने समाजजनो से मोहम्मद साहब के बताए हुए नेक रास्तो पर चलकर मानवसेवा करने की अपील की। उन्होने समाजजनो से अमन व शांति के दुत पैगम्बर मोहम्मद साहब (स.अ.) का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी का त्योहार परंपरानुसार सादगी ओर भाईचारे के साथ मनाने की गुजारिष भी की। इस दौरान उन्होने कई धार्मिक किस्से भी बताए। तकरीर के बाद देश-प्रदेश मे कोरोना वायरस के खात्मे एवं अमन-चेन बहाली की सामुहिक दुआएं भी की गई। प्रोग्राम मे प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां कादरी अषरफी, हाफिज नजमुद्दीन अषरफी, कारी हसमत रजा नूरी, सैयद अषफाक मियां, हाफिज सैयद मोहसिन मियां, हाफिज सिराज साहब, मोलाना अ. जब्बार नुरी, हाफिज अ. रहुफ अषरफी आदि मोजुद थे।
प्रोग्राम मे बड़वानी, कुक्षी, मनावर, झाबुआ, रतलाम सहित नगर के समाजजनो ने शिरकत की। इधर ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर जामा मस्जिद चैक को आर्कषक ओर विशेष रुप से सजाया गया है। प्रोग्राम के तहत महिलाओ के लिए विषेष ईज्तिमा, नआत षरीफ व महफिले शमां का भी आयोजन आगामी दिनो मे किया जा रहा है। कमेटी सदस्यो ने समाजजनो से प्रोग्राम मे षिरकत कर सफल बनाने की अपील की है। यह जानकारी जल्सा कमेटी सदर साजिद मकरानी ने दी।