जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मदरसा रजाए मुसातफा के बच्चों ने नातिया व तकरीरी प्रोग्राम किया
अलीराजपुर नगर मे इन दिनो नबी की आदम की खुशियाँ हर घर हर मोहल्ले हर गली मे मनाई जा रही है इसी कडी मे जबरन कालोनी मे मदरसा रजाऐ मुस्तफा के तलबा बच्चों द्वारा नाते व तकरीर का प्रोग्राम रखा गया जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने नाते रसूल व बयान तकरीर व सवाल जवाब पेश किये
मदरसा रजाऐ मुस्तफा के पेश इमाम जनाब हाफिज इश्हाक साहब ने बच्चो को बहुत अच्छी तरहां से नाते व सवाल जवाब तकरीर सिखाई जिसको सुनकर कालोनी सहित मुस्लिम समाज जन से हाफिज इश्हाक साहब की सराहना की जो बच्चों को उम्दा तरीके की तालीम दी जो एक मिसाल है।
ये रहे उपस्थित
रजाऐ मुस्तफा के सदर जनाब रियाज भाई (राजा) , व मेहमाने खुशुशी डाक्टर शकील सैख, डाक्टर शैख साहब, हाफिजो कारी जनाब निजामुद्दीन साहब पेश इमाम जामा मस्जिद, हाफिज युसुफ अशरफी, मोहम्मद हुसैन पाकीजा, मुस्ताक भंगार आले, हाजी इकबाल खत्री,