19 को बड़ी खट्टाली आएंगे सीएम शिवराज, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
बड़ी खट्टाली:- मध्यप्रदेश के जोबट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी भी अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। चुनाव में बीजेपी के प्रचार की कमान अब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संभाल ली है। सीएम शिवराज मंगलवार को बड़ी खट्टाली में सभा का आयोजन करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान जोबट विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जनता को संबोधित करेंगे। बतादें कि कांग्रेस की पूर्व विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से यह सीट रिक्त हो गई थी। बीजेपी ने इस सीट से कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई पूर्व विधायक व केबिनेट मंत्री श्रीमती सुलोचना रावत को प्रत्याशी बनाया है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे हेलिकाप्टर से जोबट विधानसभा के ग्राम उदयगढ़ पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वे दोपहर करीब एक बजे बड़ी खट्टाली के लिए रवाना होंगे। यहां दोपहर 1.15 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम यहां से कट्ठीवाड़ा पहुंचेंगे। यहां भोजन के उपरांत वे जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम इसके बाद शाम करीब 4.40 बजे चंद्रशेखर आजादनगर पहुंचेंगे। यहां वे मतदाताओं को रिझाने के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सीएम यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण –
अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा दौरे पर 19 अकटुम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम बड़ी खट्टाली आ रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल व हेलीपेड का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए।