महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव जोर सौर से कर रही महेश पटेल के पक्ष मे प्रचार
जोबट कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शोभना ओंकार ने जोबट मे जौर सौर से किया कांग्रेसी प्रतियासी महेश पटेल का प्रचार वही शोभना ओंकार डोर टु डोर कांग्रेस को विजय दिलाने मे जुटी है उन्होने कहा मेरा प्रयास यही रहेगा की हम सब कार्यकर्ता मिलकर हर बूत को जिताने का भर पुर प्रयास करेगे और एक बार फिर जोबट विधानसभा मे कांग्रेस का झंडा लहराकर कलावती भुरिया के सम्मान मे इस सीट को सर्व अधिक मतों से जीत कर ये साबित करदेगे की जोबट की जनता जोबट मे कांग्रेस का ही विधायक चाहती है और महेश पटेल को अपने आनेवाले विधायक के रुप मे देखना चाहती है और जोबट की जनता भारतीय जनता पार्टी को फिर एक बार बता देगी की ये कांग्रेस का गड रहा है और रहेगा
वही कांग्रेस के फ़ेवर में प्रचार कर एवं साथियों के साथ जोबट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय भी जाकर कार्यकर्ताओ से चर्चा कि हर बुत पर मेहनत करने व कांग्रेस को जिताने की रण नीति बनाई।