सांस्कृतिक गरबा प्रतियोगिता के 125 विजेताओं का सम्मान हुआ, सहभागियों में हर्ष छाया
अलीराजपुर: श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्राँगण में नवदुर्गा उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव प्रतियोगिता के चारो वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व सम्मान कार्यक्रम श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्राँगण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष रितु डावर, विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार द्वय रघु भाई कोठारी, आशुतोष पंचोली, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष श्री आशीष अगाल तथा विशेष आमंत्रित अतिथि सपन जैन श्रीमती सुरभि जैन तथा श्री जयंतीलाल राठौड़ थे।
सम्मान कार्यक्रम में नवदुर्गा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक गरबा प्रतियोगिता के तय चार वर्गों के विजेताओं को तय ईनाम राशी के साथ ही करीब 125 विजेता सहभागीयो को शिल्ड व सम्मान पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर गरबा खीर प्रसादी का कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सेन ने किया। शहर के इतिहास में पहली बार इस तरह का बेहतरीन सम्मान कार्यक्रम गरबा प्रेमियों का हुआ हैं, जिससे सहभागियों में उत्साह का संचार हुआ है। उक्त जानकारी श्री पशुपतिनाथ गरबा मंडल के अध्यक्ष सुनील प्रजापत तथा प्रवक्ता पूनम प्रजापत ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी।