अलीराजपुर नगर के हाफिज ए कुरआन बनने पर हाफ़िज़ मोहम्मद आदिल का जुनैद मंसूरी (लाला) पाकीज़ा फैमेली ने इस्तकबाल किया
अलीराजपुर नगर के मशहूर शायर सिराज तन्हा के सहाबजादे मोहम्मद आदिल ने कुरान मुकम्मल किया है |
इस मोके पर पाकीजा फैमेली ने हाफिज मोहम्मद आदिल का इत्रदान, गुलपोसी कर इस्तकबाल किया गया | अय्यूब मंसुरी (तम्बाकू वाले) बहारपुरा के निवास पर रात्री को हाफ़िज़ आदिल का इस्तकबालिया प्रोग्राम रखा गया | प्रोग्राम मे हाफ़िज़ आदिल को हार फूल पहनाया गया इस दौरान पाकीजा परिवार के सदस्यों ने शायर सिराज तन्हा साहब का हार फूल मालाओ से इस्तकबाल किया | प्रोग्राम मे मिठाई पर दरूद फातिहा पेश की गईं अपनी इस उपलब्धि को लेकर हाफ़िज़ मोहम्मद आदिल ने अपने वालीद और बड़े पापा की लगन और मेहनत बताई है |
प्रोग्राम मे सलातो सलाम पेशकर मिठाई तकसिम की गईं | इस अवसर पर अय्यूब मंसूरी, शकील मंसूरी,जावेद मंसूरी, अजहरुद्दीन मंसूरी (भुरू) स्माइल मंसुरी,साजिद मंसूरी, जुनैद मंसुरी (लाला) मोहसिन मंसूरी, शोएल मंसुरी, वसीम मंसुरी, अबरार मंसुरी,आफताब मंसूरी, मौजूद रहे