Ad 1

उर्स कमेटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गंठन किसको क्या मिली जिम्मेदारी देखे बस एक क्लिक मे

उर्स कमेटी का गठन सर्व समिति से सैयद अशफ़ाक़ मिया साहब की अनुशंसा पर सैयद मोहशीन बाबा को उर्स कमेटी संरक्षक सैयद मोहसिन मिया , पूर्व सदर जाहिद खान की सहमति से इस वर्ष उर्स कमेटी का नया गठन किया गया जिसमे रात 10 बजे सैयद अशफाक मिया की अनुशंसा पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष पद पर शाहनवाज़ (बुलेट) को चुना गया वही नायब सदर के पद पर इमरान मेव व 

सचिव तौसीफ एलची सह सचिव अमन मुगल, साजिद मकरानी, सोनू चन्देरी, जाहिर मुगल, जावेद मकरानी, शानू मंसूरी , लालू मंसूरी, सेफान क़ुरैशी, हसन शेख, मोइन एलची, मोहसिन क़ुरैशी, अबरार पठान, साबिर मंसूरीस कलैन क़ुरैशी, आदि को उर्स कमेटी मे सामिल कर आने वाले उर्स हजरत मीर एवज अली सरकार के उर्स की तैयारीयो के लिये चुना गया उर्स की तारीख 11नवम्बर से 12 नवम्बर तक उर्स मनाया जाऐगा जिसमे होने वाले कार्यक्रम को आपके सामने बहुत जल्दी पेश किया जाऐगा जिसको लेकर किसी भी तरह की कोई भी मेम्बर बनना चाहता है या कमेटी मे किसी भी स्तर पर अपना सहयोग देना चाहता हो वो अपना नाम उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहशीन मियाँ बाबा से सम्पर्क करे।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |