Ad 1

उर्स कमेटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गंठन किसको क्या मिली जिम्मेदारी देखे बस एक क्लिक मे

उर्स कमेटी का गठन सर्व समिति से सैयद अशफ़ाक़ मिया साहब की अनुशंसा पर सैयद मोहशीन बाबा को उर्स कमेटी संरक्षक सैयद मोहसिन मिया , पूर्व सदर जाहिद खान की सहमति से इस वर्ष उर्स कमेटी का नया गठन किया गया जिसमे रात 10 बजे सैयद अशफाक मिया की अनुशंसा पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष पद पर शाहनवाज़ (बुलेट) को चुना गया वही नायब सदर के पद पर इमरान मेव व 

सचिव तौसीफ एलची सह सचिव अमन मुगल, साजिद मकरानी, सोनू चन्देरी, जाहिर मुगल, जावेद मकरानी, शानू मंसूरी , लालू मंसूरी, सेफान क़ुरैशी, हसन शेख, मोइन एलची, मोहसिन क़ुरैशी, अबरार पठान, साबिर मंसूरीस कलैन क़ुरैशी, आदि को उर्स कमेटी मे सामिल कर आने वाले उर्स हजरत मीर एवज अली सरकार के उर्स की तैयारीयो के लिये चुना गया उर्स की तारीख 11नवम्बर से 12 नवम्बर तक उर्स मनाया जाऐगा जिसमे होने वाले कार्यक्रम को आपके सामने बहुत जल्दी पेश किया जाऐगा जिसको लेकर किसी भी तरह की कोई भी मेम्बर बनना चाहता है या कमेटी मे किसी भी स्तर पर अपना सहयोग देना चाहता हो वो अपना नाम उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहशीन मियाँ बाबा से सम्पर्क करे।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |