मतदान करने के लिये जागरूकता कविता के माध्यम से आओ मतदान करे कविता के रचयिता अलीराजपुर खाद्य विभाग के अधिकारी सवेसिह गामड
कविता -शीर्षक — आओ सब मतदान करे
जन-जन की यही पुकार ,आओ सब मतदान करें।
हर घर-घर से यही पुकार आई, आओ सब मतदान करे।।
लोकतंत्र को मतबूत करने, आओ संब मतदान करे ।
वोट है,ताकत आपकी, आओ सब मतदान करे।।
युवा बुजुर्ग ,सब मिलकर, आओ सब मतदान करें
दिनॉक 30 अक्टूबर 2021 को ,आओ सब मतदान करे।।
जनता जनार्धन करो फैसला , आओ सब मतदान करे।
अपने नजदीकी बूथ पर पहुॅचकर,आओ सब मतदान करे।।
लोकतंत्र के महापर्व को धूमधाम से मनाये,आओ सब मतदान करे।
निडर , निष्पक्षता ,उत्साह से , आओ सब मतदान करे।।
सब मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करे,आओ सब मतदान करे।
30 अक्टूबर 2021 को मतदान अवश्य करें, आओ सब मतदान करे।
–प्रेषक–
रचियता –
सवेसिंह गामड,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ,खाद्य विभाग जिला अलीराजपुर।