Ad 1

उर्स कमेटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गंठन किसको क्या मिली जिम्मेदारी देखे बस एक क्लिक मे

उर्स कमेटी का गठन सर्व समिति से सैयद अशफ़ाक़ मिया साहब की अनुशंसा पर सैयद मोहशीन बाबा को उर्स कमेटी संरक्षक सैयद मोहसिन मिया , पूर्व सदर जाहिद खान की सहमति से इस वर्ष उर्स कमेटी का नया गठन किया गया जिसमे रात 10 बजे सैयद अशफाक मिया की अनुशंसा पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष पद पर शाहनवाज़ (बुलेट) को चुना गया वही नायब सदर के पद पर इमरान मेव व 

सचिव तौसीफ एलची सह सचिव अमन मुगल, साजिद मकरानी, सोनू चन्देरी, जाहिर मुगल, जावेद मकरानी, शानू मंसूरी , लालू मंसूरी, सेफान क़ुरैशी, हसन शेख, मोइन एलची, मोहसिन क़ुरैशी, अबरार पठान, साबिर मंसूरीस कलैन क़ुरैशी, आदि को उर्स कमेटी मे सामिल कर आने वाले उर्स हजरत मीर एवज अली सरकार के उर्स की तैयारीयो के लिये चुना गया उर्स की तारीख 11नवम्बर से 12 नवम्बर तक उर्स मनाया जाऐगा जिसमे होने वाले कार्यक्रम को आपके सामने बहुत जल्दी पेश किया जाऐगा जिसको लेकर किसी भी तरह की कोई भी मेम्बर बनना चाहता है या कमेटी मे किसी भी स्तर पर अपना सहयोग देना चाहता हो वो अपना नाम उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहशीन मियाँ बाबा से सम्पर्क करे।

पक्षियों को बचाने के लिए बोहरा समाज ने शुरू किया अभियान     |     दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।     |     रिंकेश तंवर एवं गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधी नियुक्त     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |     कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |