Ad2
Banner1

उर्स कमेटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गंठन किसको क्या मिली जिम्मेदारी देखे बस एक क्लिक मे

उर्स कमेटी का गठन सर्व समिति से सैयद अशफ़ाक़ मिया साहब की अनुशंसा पर सैयद मोहशीन बाबा को उर्स कमेटी संरक्षक सैयद मोहसिन मिया , पूर्व सदर जाहिद खान की सहमति से इस वर्ष उर्स कमेटी का नया गठन किया गया जिसमे रात 10 बजे सैयद अशफाक मिया की अनुशंसा पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष पद पर शाहनवाज़ (बुलेट) को चुना गया वही नायब सदर के पद पर इमरान मेव व 

सचिव तौसीफ एलची सह सचिव अमन मुगल, साजिद मकरानी, सोनू चन्देरी, जाहिर मुगल, जावेद मकरानी, शानू मंसूरी , लालू मंसूरी, सेफान क़ुरैशी, हसन शेख, मोइन एलची, मोहसिन क़ुरैशी, अबरार पठान, साबिर मंसूरीस कलैन क़ुरैशी, आदि को उर्स कमेटी मे सामिल कर आने वाले उर्स हजरत मीर एवज अली सरकार के उर्स की तैयारीयो के लिये चुना गया उर्स की तारीख 11नवम्बर से 12 नवम्बर तक उर्स मनाया जाऐगा जिसमे होने वाले कार्यक्रम को आपके सामने बहुत जल्दी पेश किया जाऐगा जिसको लेकर किसी भी तरह की कोई भी मेम्बर बनना चाहता है या कमेटी मे किसी भी स्तर पर अपना सहयोग देना चाहता हो वो अपना नाम उर्स कमेटी के संरक्षक सैयद मोहशीन मियाँ बाबा से सम्पर्क करे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |