Ad 1

दशहरे के बाद से सोण्डवा क्षेत्र के कई गांवों में महसूस किए जा रहे हल्के भूकंप के झटके, कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आई

भूगर्भ विशेषज्ञों से जांच करवाकर लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं शासन प्रशासन, – विधायक पटेल

आलीराजपुर जिले के सोण्डवा तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों सहित अन्य गांवों में दशहरे के बाद से कई बार भूकम्प के झटके लगातार महसूस किए जा रहे है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों दहशत और भय का माहौल है। गुरूवार सुबह 6 बजे और 9 बजकर 5 मिनट पर भी कुछ गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आ गई। इस संबंध में कई ग्रामीणों द्वारा मुझे भी फोन पर लगातार सूचनाएं दी जा रही है और मेरे द्वारा भी इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी गई है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में अभी तक भी कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया है। मै प्रशासन से मांग करता हुं कि सोण्डवा क्षेत्र में भूकम्प के झटकों के संबंध में शासन को तुरन्त अवगत करवाते हुए लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं। ये बात आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल गुरूवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

इन गांवों में महसूस हो रहे भूकम्प के झटके

इस संबंध में विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि सोण्डवा क्षेत्र के ग्राम अटठा, बडी सिरखडी, उमरठ, छोटी गेन्द्रा, बडी गेन्द्रा, फडतला, छोटी फडतला, किलोडा, कोसारीया, आमला, अकलघरा, मनखेडा, आदि गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे है। इस संबंध में ग्राम अटठा के हरदास भाई ने मुझे सूचना दी कि गुरूवार सुबह 6 बजे व 9 बजकर 5 मिनट पर तथा बुधवारा रात्रि पौने दस बजे भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है।

विधायक पटेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि सोण्डवा क्षेत्र में पिछले एक पखवाडे से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों की भू गर्भ विशेषज्ञों के माध्यम से जांच करवाएं और भूगर्भीय हलचल होने संबंधी वास्तविक तथ्यों और कारणों का पता लगाकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक कदम अविलंब उठाएं जाएं और लोगों के मन में समाएं भय व दहशत को दूर किया जाए।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |