Ad 1

दशहरे के बाद से सोण्डवा क्षेत्र के कई गांवों में महसूस किए जा रहे हल्के भूकंप के झटके, कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आई

भूगर्भ विशेषज्ञों से जांच करवाकर लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं शासन प्रशासन, – विधायक पटेल

आलीराजपुर जिले के सोण्डवा तहसील के डूब प्रभावित क्षेत्र के कई गांवों सहित अन्य गांवों में दशहरे के बाद से कई बार भूकम्प के झटके लगातार महसूस किए जा रहे है। जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगों दहशत और भय का माहौल है। गुरूवार सुबह 6 बजे और 9 बजकर 5 मिनट पर भी कुछ गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। कुछ मकानों की दिवारों में दरारे भी आ गई। इस संबंध में कई ग्रामीणों द्वारा मुझे भी फोन पर लगातार सूचनाएं दी जा रही है और मेरे द्वारा भी इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी गई है। परन्तु शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में अभी तक भी कोई एहतियाती कदम नहीं उठाया गया है। मै प्रशासन से मांग करता हुं कि सोण्डवा क्षेत्र में भूकम्प के झटकों के संबंध में शासन को तुरन्त अवगत करवाते हुए लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठाएं। ये बात आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल गुरूवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।

इन गांवों में महसूस हो रहे भूकम्प के झटके

इस संबंध में विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि सोण्डवा क्षेत्र के ग्राम अटठा, बडी सिरखडी, उमरठ, छोटी गेन्द्रा, बडी गेन्द्रा, फडतला, छोटी फडतला, किलोडा, कोसारीया, आमला, अकलघरा, मनखेडा, आदि गांवों में भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे है। इस संबंध में ग्राम अटठा के हरदास भाई ने मुझे सूचना दी कि गुरूवार सुबह 6 बजे व 9 बजकर 5 मिनट पर तथा बुधवारा रात्रि पौने दस बजे भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है।

विधायक पटेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि सोण्डवा क्षेत्र में पिछले एक पखवाडे से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों की भू गर्भ विशेषज्ञों के माध्यम से जांच करवाएं और भूगर्भीय हलचल होने संबंधी वास्तविक तथ्यों और कारणों का पता लगाकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक कदम अविलंब उठाएं जाएं और लोगों के मन में समाएं भय व दहशत को दूर किया जाए।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |