Ad 1

बाल दिवस मनाकर किया चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया

अलीराजपुर:-पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर चाइल्डलाइन कर्मियों ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया। … पं.जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस रविवार को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। सभी को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के उद्देश्य को बताते हुए कहा की इस सप्ताह को मनाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को चाइल्ड लाइन का दोस्त बनाना।

अलीराजपुर के तीखी ईमली में चाईल्ड लाइन के द्वारा चाईल्ड चाईल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह की सुरुवात की एवं बाल दिवस के रूप में मनाया गया विशेष अतिथि के रूप में हमारे अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह ने बच्चों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया तथा इस प्रोग्राम के माध्यम से एस.पी.साहब ने बहुत अच्छा संदेश भी बच्चों को दिया गया, माता पिता का सम्मान करो अच्छा पढ़ो, अच्छे संस्कार ग्रहण करो, अच्छे पढ़ोगे तो अच्छे इंसान बनोगे और अपने समाज को एक नई दिशा में लेकर जाओगे और बहुत अच्छे विचार बच्चों के साथ व्यक्त किये बच्चों से बात की साथ ही इस बाल दिवस में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रेमसिंह जी डोडवे , मृदुल चौहान, सदस्य, नीलिमा राठौड़ सदस्य, समीर जी कुलकर्णी,मंजुला जोशी, ममता यूनिसेफ से सौरभ पोरवाल जी ,चाईल्ड लाइन से जिला समन्वयक श्री महेंद्र सस्तिया, मनीषा बागोले, राडिया पड़ियार, संगीता निगवाल ,सादु सस्तिया, मानसिंग कनेश, अनिता रावत, प्राथमिक शाला की अधीक्षिका ,एवं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता जन साहस से श्रष्टि परिहार शामिल रही।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |