Ad 1

आगामी पंचायत चुनाव, त्‍यौहार एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अपराध समीक्षा मीटिंग का आयोजन

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली

अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 20 दिसम्‍बर 2021 को पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में समस्‍त राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। आयोजित क्राईम मीटिंग में प्रत्‍येक थाना प्रभारी से रूबरू चर्चा कर वर्ष 2021 की समाप्ति के पूर्व चिन्हित अपराध, समस्‍त लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतें एवं अन्‍य समस्‍त प्रकरणों के त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण सदर में आ रही कठिनाईयों को सूना व उसके निराकरण हेतु आवश्‍यक सुझाव देकर निराकरण हेतु समझाईश दि गई । मीटिंग में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीतिक चर्चा कर क्रिटीकल मतदान केन्‍द्रों का चिन्‍हाकन, नाकेबंदी, रोड पेटोलिंग को लेकर चर्चा की गई। आगामी क्रिसमस त्‍यौहार को शांतिपूर्व मनाये जानें को लेकर पुख्‍ता पुलिस इंतजाम लगानें के निर्देश दिये गये। साथही समस्‍त अधिकारियों को सख्‍त निर्देश दिये गये कि असामाजिक तत्‍वों एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण को बिगाडनें वालें तत्‍वों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें तथा किसी भी स्‍तर पर ऐसे असामाजिक तत्‍वों को बख्‍;शा नहीं जावे।

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता कानून-व्‍यवस्‍था बनाये रखना है तथा थानाक्षेत्र में गंभीर अपराध किसी भी स्‍तर पर घटित न होनें पाये, इस हेतु कार्ययोजना के तहत प्रतिदिन प्रभावी कार्यवाही करें, जिससे समाज में भयमुक्‍त वातावरण बना रहे।

तालाब फलिया व उमराली रोड पर हुई चोरी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा।     |     पुलिस को मिली बडी सफलता व्यापारी के यहा हुई बडी चोरी का किया खुलासा।     |     अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मालवा प्रांत का तीन दिवस प्रांत अधिवेशन नीमच में आयोजित हुआ।     |     पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     तीन आरोपियों को पकड़ कर उनसे सिंचाई करने वाली 10 पनडुब्बी मोटर कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये बरामद करने में पाई सफलता।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |