नगर मे अवैध निर्माण पर नही लग रही रोक नगरपालिका द्वारा अवैध निर्माण पर प्रतिबंध लगाने मे निर्माण शाखा फैल
केसे बनेगी नगरपालिका अलीराजपुर स्वच्छता की रेन्कीग मे नम्बर वन स्वच्छता भारत को मुह चिढ़ाता नगरपालिका
अलीराजपुर नगरपालिका माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वक्च्छ भारत अभियान के सपने को मुह चिढ़ाता नजर आ रहा है आपको बता दे अलीराजपुर नगरपालिका की निर्माण शाखा द्वारा नगर मे अवैध निर्माण की मंजूरी मौखिक रुप से दे रखी है। मगर लिखित मंजूरी नही है। बगैर मंजूरी के नगर मे बेखोफ अवैध निर्माण हो रहे है और जिन मकानों के निर्माण की अनुमति जारी भी की गयी है तो वह भी अपने स्वामित्व छेत्र से बाहर अवैध निर्माण कर रहे है जिसपर भी नगरपालिका को ध्यान देना होगा।
कही मकानों के निर्माण मे गलिओ मे भी अवैध अतिक्रमण कर रखा है ओटले बनाने से नालियों की साफ सफाई नही हो पा रही है।
जिसपर रोक लगाने मे निर्माण शाखा फैल हो रही है जिसके चलते घरों का मलबा व मटेरियल रैत गिट्टी इटे नगर मे नाली मे फेक रहे है जिससे नालियाँ जाम हो रही है एसी हालत मे केसे नगरपालिका अलीराजपुर स्वक्च्छता की रैंकिंग से दूर दूर तक नजर नही आ रही है
माहमारी मे नगर मे गंदगी फैलाने मे नगरपालिका खुद जिम्मेदार है लगातार खबरें प्रकाशित करने पर भी निर्माण शाखा द्वारा कोई कार्यवाही न करना समझ के परे है जिसकी शिकायत सी एम हेल्पलाइन मे भी की जा चुकी है नगर मे अवैध निर्माण जोरो पर चल रहे है आपको बता दे बस स्टेशन पर अवैध कॉम्पलेक्स मे बनी दुकाने जो बगैर मंजूरी के बनाई गयी थी जो की नगरपालिका के मात्र 100 मिटर की दुरी पर है जिसकी शिकायत के बाद भी दुकानो का अवैध निर्माण हुआ है जिसको तोडने का आदेश आने के बाद भी नगरपालिका मौन है।
आपको बता दे बस स्टेशन पर अवैध कॉम्पलेक्स मे बनी दुकाने जो बगैर मंजूरी के बनाई गयी थी जो की नगरपालिका के मात्र 100 मिटर की दुरी पर है जिसकी शिकायत के बाद भी दुकानो का अवैध निर्माण हुआ है जिसको तोडने का आदेश आने के बाद भी नगरपालिका मौन है।