जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल के खिलाफ विवादित टिपण्णी को लेकर युवाओं ने विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फुका
अलीराजपुर:- गत बुधवार को डाक बंगले बस स्टेण्ड अलीराजपुर मे आयोजित एक पत्रकार वार्ता मे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल के खिलाफ विवादित बयानबाजी को लेकर युवाओं मे आक्रोश नज़र आया | फलस्वरूप ग़ुस्साए सेकड़ो युवाओ ने गुरुवार की सुवह सुबह सिनेमा चौराहे पर विधायक कांतिलाल भूरिया का पुतला फुक दिया | इस दौरान सेकड़ो युवाओं ने कांतिलाल भूरिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की |
इस दौरान युवाओं ने विधायक भूरिया पर कांग्रेस संगठन मे परिवारवाद और गुटबाजी को हवा देने का आरोप भी लगाया | ग़ुस्साए युवाओं ने कहा की विधायक भूरिया के आगामी दिनों मे अलीराजपुर आगमन पर घोर विरोध किया जाएगा | इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, जगदीश पप्पु पटेल, चितल पंवार, प्रदीप रावत, राहुल परिहार, सर्वेश सिसोदिया, राहुल दलसिंह, पिंटू सेन, इरफ़ान मंसूरी, राहुल चौहान रितिक माली. विनोद. कार्तिक रावत. ज्ञानू तोमर. केरला चौहान आदि मौजूद थे।