Ad2

कोरोना महामारी बढ़ते मामलों के बीच स्कूल खोलना कितना सही

 एक अभिभावक होने के नाते मेरा प्रशासन और सरकार से यह आग्रह हैं

अलीराजपुर/देशभर में महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने कई राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ती रफ्तार के वजह से कई राज्यों में बहुत ही बुरे हाल हो गए हैं। जिले में संक्रमित की बढ़ती संख्या का असर स्कूलों में भी दिखाई दे रहा है। बीते कुछ दिन पूर्व 11 क्लास के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्कूल में 50% छमता के साथ खोलने के आदेश जारी किए है। फिर भी स्कूलों को पूर्ण छमता से संचालित किये जा रहे है। कुछ स्कूलों में हैंडवॉश, सेनेटाइजर, का उपयोग नही किया जा रहा।जिसमे बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। अभिभावकों को बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर है।अभिभावकों का कहना है कि अभी बच्चों को स्कूल भेजने का फैसला गलत होगा। थोड़ा समय और माहौल बदलने का इंतजार करेंगे।

कोरोना के चलते बीते साल से बच्चों की पढ़ाई खासा प्रभावित हुई है, जिसे लेकर अभिभावकों ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि बच्चों की जान खतरे में नहीं डाली जा सकती है,सरकार का फैसला कुछ हद तक सही है। बच्चों की पढ़ाई बीते साल से बहुत प्रभावित हुई है, ऐसा न हो कि तीसरी लहर में सरकार का यह फैसला गलत हो जाए। अभिभावक अपने बच्चों का जीवन संकट में नहीं डाल सकते। स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा पर जरूर असर पड़ेगा पर आज जिस तरह से कोरोना।वायरस अपनी जड़े जमा रहा हे और लगातार अलीराजपुर जिले और प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हे। ऐसी स्थिति में शिक्षा के लिए बच्चों की जान जोखिम में डालने का निर्णय कोई भी अभिभावक नहीं लेगा। शिक्षा निदेशालय और स्कूल प्रबंधकों को भी इस और निर्णय लेने की आवश्यकता हे कृपा कर प्रशासन और जिम्मेदार इस और अपना ध्यान केंद्रित करे

👉क्योकी अलीराजपुर मे ही 9 कोरोना के एक्टीव कैस हो चुके जो एक बडी चिन्ता का विषय है नगर मे कोरोना तेजी से फैल रहा है जिसके चलते ऐसी स्थिति मे 100% छमता के साथ स्कूल खुल रहे है।

🔺सामाजिक कार्यकर्ता तरुण मंडलोई

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!