गोली लगने से एक व्यक्ति घायल- आरोपी मय शस्त्र के गिरफ्तार
आमबुआ:- आम्बुआ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बड़ी के समीप कुंड रोड पर बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से घायल होने तथा घटना के कुछ घंटे बाद ही अज्ञात आरोपी को मय शस्त्र के पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिलने की खबर है
हमारे संवाददाता को पुलिस सूत्रों से ज्ञात जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र कुंड निवासी रवि पिता थानसिंग चौहान 22 जनवरी की शाम 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल से कुंड जा रहा था की मार्ग में पानी की टंकी के पास अंधेरे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चला दी जो की रवि की जांघ को पार करती हुई बाइक की टंकी के पार हो गई। घटना की सूचना आम्बुआ थाने पर प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण कायम किया गया। इसके उपरान्त थाना प्रभारी दिलीपसिंह चंदेल ने मय दल बल के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
तथा शंका के आधार पर सरदार पिता चन्दर सिंह निवासी कुण्ड को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया जहां पर पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल किया तथा उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक चला हुआ एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया जाकर 23 जनवरी को गिरफ्तार किया गया आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक अजय यादव प्रा. आ. अजय सिंह आरक्षक रोशन सिंह तथा प्रेमसिंह का सराहनीय सहयोग रहा