Ad 1

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा एक्स के विद्यार्थियों की 2019-20 की छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान नही होने पर सहायक आयुक्त का घेराव कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा एक्स के विद्यार्थियों की 2019-20 की छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान नही होने पर सहायक आयुक्त का घेराव कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने सहायक आयुक्त को आरोप लगाते हुए कहां की कि विगत दो वर्षो से विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता राशि का भुगतान नही करना यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय है, प्रशासन कुर्सियों पर बैठकर मलाई खा रही है, विद्यार्थियों के साथ शोषण हो रहा है।

विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र हित में कार्य करती आई है जो कतई नहीं सहेगी छात्रों के साथ अन्याय। जिला संयोजक ओंकार सिंह चौहान ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि यदि 5 दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ तो हजारों की संख्या में उतरेंगे सड़कों पर छात्र। इस वक्त जिला सहसंयोजक निलेश सस्तियां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सावल पचाया, इकाई अध्यक्ष मदन डावर, जेल सिंह मावी, संजय चौहान, जयदीप भूरा सहित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |