अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा एक्स के विद्यार्थियों की 2019-20 की छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान नही होने पर सहायक आयुक्त का घेराव कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर द्वारा एक्स के विद्यार्थियों की 2019-20 की छात्रवृत्ति एवं छात्र आवास योजना की राशि का भुगतान नही होने पर सहायक आयुक्त का घेराव कर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान ने सहायक आयुक्त को आरोप लगाते हुए कहां की कि विगत दो वर्षो से विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता राशि का भुगतान नही करना यह विद्यार्थियों के साथ अन्याय है, प्रशासन कुर्सियों पर बैठकर मलाई खा रही है, विद्यार्थियों के साथ शोषण हो रहा है।
विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र हित में कार्य करती आई है जो कतई नहीं सहेगी छात्रों के साथ अन्याय। जिला संयोजक ओंकार सिंह चौहान ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि यदि 5 दिन के भीतर समाधान नहीं हुआ तो हजारों की संख्या में उतरेंगे सड़कों पर छात्र। इस वक्त जिला सहसंयोजक निलेश सस्तियां, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सावल पचाया, इकाई अध्यक्ष मदन डावर, जेल सिंह मावी, संजय चौहान, जयदीप भूरा सहित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।