राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौतः संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप
अलीराजपुर जिले के ग्राम वालपुर के गुनेरी झरी फालिया में दिनांक 18 जनवरी की शाम को छह राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिले हैं. खेत में मोरों के मृत पड़े होने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को मामले की सूचना दी, जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे एवं मृत मिले मोरों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आपको बता दे मृत मौर मे पाँच मादा व एक नर है।
हालाकी यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है। की किटनाशक दवाई के छिडकाऊ के कारण बीज खाने से भी मृत होना अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल जबतक पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट नही आती हैं कुछ भी कहना संभव नही है।
एएस ओहरिया SDO ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में पशुपालन विभाग की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक स्थिति सामने आ आएगी विभाग के द्वारा रिती अनुसार मृत मौरो का अंतिम संस्कार विभाग की प्रक्रिया अनुसार किया गया।