73वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अलिराजपुर जिले की झांकी राज्य स्तरीय वन विभाग की झांकी ने जिले का नाम रौशन किया
अलिराजपुर जिले के लिये अत्यन्त गर्व और हर्ष का विषय है कि अलिराजपुर वनमण्डल अधिकारी सुश्री.संध्या उपवनमण्डल अधिकारी अलिराजपुर श्री. अन्तरसिह ओहरिया के मार्गदर्शन एंव वन स्टाफ के सहयोग से अलिराजपुर जिले मे प्रधानमन्त्री वन धन विकास योजना के अर्न्तगत वन धन विकास केन्द्रो के संचालन मे स्थानिय स्वसहायता समूह के माध्यम से हर्बल गुलाल का निर्माण , वन क्षेत्रो से सीताफल एकत्रीकरण कर उन्हें बाजार तक पहुंच प्रदान करने का झांकी मे प्रर्दशन किया गया ,माह दिसम्बर 2021 मे अर्न्तराष्टीय स्तर पर वन हर्बल मेले भोपाल मे ग्रामीणो द्वारा बनाये गये महुआ लडडु,महुआ चिक्की,आदिवासी पाटी,तीर कमान,उडद बडी खटटी भिन्डी के विकय से अलिराजपुर जिले ने राजधानी भोपाल मे अपनी अलग अमिट छाप छोडी है और अलिराजपुर जिले का नाम रोशन किया है ।
उक्त कार्यवाही मे वन धन विकास केन्द्र के माध्यम से स्व सहायता समूह . अनेक स्थानिय परिवार एंव ग्रामीण जन लाभान्वित हुवे है ।प्रथम बार अलिराजपुर स्टाफ 73वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अलिराजपुर जिले की झांकी राज्य स्तरीय वन विभाग की झांकी मे जिले का नाम रौशन कर रही है जो अलिराजपुर जिले के आदिवासीयो और वन विभाग के आपसी सामंजस्य को प्रदर्शित करती है । वन विभाग के कर्मचारीयो के कठिन परिश्रम से ही यह सम्भव हो सका है।
गणतंत्र दिवस 2022 मे वन विभाग अलिराजपुर की झाकी का राज्य स्तरीय वन विभाग की झांकी मे प्रदर्शन करने के लिये जिले के वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री.संदीप रावत वन धन केन्द्रो के संचालन मे अग्रणी रहे वन रक्षक श्री.विपुल चौहान एंव श्री.दिपक भंवर उपस्थित रहे है। वन विभाग की झांकी मे अलिराजपुर जिले के वन धन विकास केन्द्र का प्रदर्शन किया गया तथा वन विभाग को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।