Ad2
Banner1

राष्ट्रहित में विभीषण की तरह भगवान राम का साथ उचित है कड़ाके की ठंड में डटे रहे श्रोता वक्ताओं के जोशीले विचार सुनने

क्षत्रिय राजपूत युवा मंच अलीराजपुर  के तत्वाधान में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बस स्टैंड पर किया गया जिसका विषय इस सदन की राय में वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया विषय पर अपने विचार रखने और प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए इंदौर, उज्जैन ,रतलाम कोरिया छत्तीसगढ़  , राजस्थान चूरू, झुंझनु,  सहित बड़े शहरों से ख्याति प्राप्त वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था  पक्ष विपक्ष प्रतिभागियों ने इतिहास और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के संबंध में अपने विचार रखते हुए जमकर राजनीति

और नेताओं के कार्यप्रणाली  का चित्रण किया किसी ने महाभारत के विभीषण का  उदाहरण दिया तो किसी ने अटल जी को याद किया प्रतियोगिता मे प्रथम इनाम 5555 द्वितीय  4455 एवं तृतीय 3333 पक्ष विपक्ष दोनों तरफ दिया गया पक्ष में प्रथम सौरभ राका सैलाना, द्वितीय पूजा राजस्थान झुंझनु, तृतिय वरुण कुमार मिश्रा, विपक्ष में प्रथम हर्षिता दवे इंदौर, द्वितीय विजयदीप पाटीदार शुजालपुर,  तृतिय आकाश यादव इंदौर,  रहे   इसके पूर्व कार्यक्रम केआमंत्रित विशेष अतिथि जिलाधीश मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह,  नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर, असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत मंच के सदस्य सुधांशु चंदेल, स्वप्नील पंवार, अमित भाटी, तुषार तवर ,अर्पित पंवार,  आनंद वाघेला, मोहित वाघेला ने पुष्प माला पहनाकर व बेच लगाकर किया समाज के सदस्य हेमंतसिंह  सिसोदिया, विक्रांतसिंह राठौर संदीपसिंह गेहलोत ने अतिथियों को साफे पहना कर सम्मानित किया स्वागत भाषण समाज अध्यक्ष राजेश चंदेल ने देते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा वाद विवाद प्रतियोगिता समाज व युवाओं  के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है जिसमें वह स्वतंत्र रूप से अपने विचार रखते हैं

पुलिसअधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहां व्यक्ति को अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा बनाए रखना चाहिए उन्होंने क्षत्रिय राजपूत युवा मंच द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहां इस तरह की प्रतियोगिता होते रहना चाहिए जिससे युवाओं को अपने विचार रखने के अवसर प्राप्त हो व समाज को नई दिशा प्राप्त हो प्रतियोगिता के निर्णायक नीरज वर्मा इंदौर ,एबीपी न्यूज़ अलीराजपुर झाबुआ संवाददाता मनीष गिरधानी ,श्रीमती सुहानी व्यास मुंबई थे जिन्होंने अंत में बहुत बेहतर तरीके से प्रत्येक वक्ता द्वारा रखे गए वक्तव्य के बारे में चित्रण किया संचालन मंच के महामंत्री राजेश आर वाघेला ने किया आभार मीडिया प्रभारी शम्मी चावड़ा ने माना प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के सदस्यो सर्वश्री यतेंद्र सिंह सोलंकी, योगेश सोलंकी, उमेश सिंह वर्मा, विश्वजीत सिंह तंवर, नरेश सिंह वघेला, रितेश तंवर, प्रबोध भाटी, सचिन चौहान, अंकित भाटी, सुशील सोलंकी, अंकुर चौहान, रवि तंवर, समर गहलोत, का सराहनीय योगदान रहा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |