राष्ट्रहित में विभीषण की तरह भगवान राम का साथ उचित है कड़ाके की ठंड में डटे रहे श्रोता वक्ताओं के जोशीले विचार सुनने
क्षत्रिय राजपूत युवा मंच अलीराजपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बस स्टैंड पर किया गया जिसका विषय इस सदन की राय में वर्तमान में मौकापरस्त राजनीति राष्ट्र की प्रगति के लिए घातक है क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया विषय पर अपने विचार रखने और प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए इंदौर, उज्जैन ,रतलाम कोरिया छत्तीसगढ़ , राजस्थान चूरू, झुंझनु, सहित बड़े शहरों से ख्याति प्राप्त वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था पक्ष विपक्ष प्रतिभागियों ने इतिहास और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के संबंध में अपने विचार रखते हुए जमकर राजनीति
और नेताओं के कार्यप्रणाली का चित्रण किया किसी ने महाभारत के विभीषण का उदाहरण दिया तो किसी ने अटल जी को याद किया प्रतियोगिता मे प्रथम इनाम 5555 द्वितीय 4455 एवं तृतीय 3333 पक्ष विपक्ष दोनों तरफ दिया गया पक्ष में प्रथम सौरभ राका सैलाना, द्वितीय पूजा राजस्थान झुंझनु, तृतिय वरुण कुमार मिश्रा, विपक्ष में प्रथम हर्षिता दवे इंदौर, द्वितीय विजयदीप पाटीदार शुजालपुर, तृतिय आकाश यादव इंदौर, रहे इसके पूर्व कार्यक्रम केआमंत्रित विशेष अतिथि जिलाधीश मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर, असाड़ा राजपूत समाज अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत मंच के सदस्य सुधांशु चंदेल, स्वप्नील पंवार, अमित भाटी, तुषार तवर ,अर्पित पंवार, आनंद वाघेला, मोहित वाघेला ने पुष्प माला पहनाकर व बेच लगाकर किया समाज के सदस्य हेमंतसिंह सिसोदिया, विक्रांतसिंह राठौर संदीपसिंह गेहलोत ने अतिथियों को साफे पहना कर सम्मानित किया स्वागत भाषण समाज अध्यक्ष राजेश चंदेल ने देते हुए संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा वाद विवाद प्रतियोगिता समाज व युवाओं के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है जिसमें वह स्वतंत्र रूप से अपने विचार रखते हैं
पुलिसअधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहां व्यक्ति को अपने नैतिक मूल्यों को हमेशा बनाए रखना चाहिए उन्होंने क्षत्रिय राजपूत युवा मंच द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहां इस तरह की प्रतियोगिता होते रहना चाहिए जिससे युवाओं को अपने विचार रखने के अवसर प्राप्त हो व समाज को नई दिशा प्राप्त हो प्रतियोगिता के निर्णायक नीरज वर्मा इंदौर ,एबीपी न्यूज़ अलीराजपुर झाबुआ संवाददाता मनीष गिरधानी ,श्रीमती सुहानी व्यास मुंबई थे जिन्होंने अंत में बहुत बेहतर तरीके से प्रत्येक वक्ता द्वारा रखे गए वक्तव्य के बारे में चित्रण किया संचालन मंच के महामंत्री राजेश आर वाघेला ने किया आभार मीडिया प्रभारी शम्मी चावड़ा ने माना प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के सदस्यो सर्वश्री यतेंद्र सिंह सोलंकी, योगेश सोलंकी, उमेश सिंह वर्मा, विश्वजीत सिंह तंवर, नरेश सिंह वघेला, रितेश तंवर, प्रबोध भाटी, सचिन चौहान, अंकित भाटी, सुशील सोलंकी, अंकुर चौहान, रवि तंवर, समर गहलोत, का सराहनीय योगदान रहा।